Thar पोस्ट। यहाँ सेरुणा पुलिस ने बाइक सवार एक युवक के पास से करीब 30 हजार रुपए का पान मसाला व जर्दा जब्त किया है। इस बारे में थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी एक युवक बाइक पर पान मसाला व जर्दा सप्लाई करने आ रहा है। इस पर पुलिस टीम ने राजमार्ग के पुनरासर चौराहे पर श्रीडूंगरगढ़ की तरफ से बाइक पर सवार होकर आ रहे युवक रतनाराम जाट पुत्र खेताराम निवासी गुसाईसर छोटा को रोककर बेवजह बाहर घूमने का कारण पूछा तो युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। युवक की बाइक पर रखे कट्टे की तलाशी ली गई तो जर्दे व पान मसाला के पैकेट मिले। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर बाइक व पान मसाला जर्दे को जब्त कर लिया।