Thar पोस्ट। बीकानेरी युवाओं द्वारा शहर में तेनात पुलिस कर्मियों को धूल भरी आँधी एवं भयंकर गर्मी के मौसम में अपनी थकान को दूर करने के लिए बिस्किट और केसर युक्त चाय पिलाई गईप्रकल्प संयोजक पूर्व अध्यक्ष रोट्रेक्ट क्लब के विनय हर्ष की अगुवाई में सदस्य गण द्वारा बीकानेर शहर के प्रत्येक मोहल्ला, गली चौराहा एवं ट्रैफ़िक पोईंटस पर तेनात पुलिस कर्मियों को तरो ताज़ा करने और उनकी थकान दूर करने के लिए चाय, बिस्किट की सेवा करने का प्रयास किया गया हमारे इस पहल से उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी सही शब्दो आप सभी पुलिस कर्मी कोरोना वारियर्स है आप सभी को सलाम करते है इस सेवा प्रकल्प में विनय हर्ष,बजरंग सिंह ,लविश शर्मा ,दीपिका बोथरा, फतेह मोहम्मद,गिरधारी व्यास, नीतू आचार्य,जेन इमाम मौजूद थे