Tp न्यूज़, बीकानेर। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला जयपुर से रेल मार्ग से रवाना होकर शनिवार को प्रातः 4.20 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। डॉ. कल्ला शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा के साथ प्रातः 10 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों तथा प्रातः 11 बजे डीएमएफटी साषी परिषद की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे बीकानेर से प्रस्थान कर छत्तरगढ़ जाएंगे तथा वहां नवनिर्मित 220 केवी जीएसएस का लोकार्पण करेंगे तथा यहां से श्रीगंगानगर जाएंगे। ऊर्जा मंत्री 4 अप्रैल को प्रातः 9.30 बजे श्रीगंगानगर से बीकानेर आएंगे तथा स्व. श्री रामरतन कोचर की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। दोपहर 2.15 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
शनिवार को आएंगे शिक्षा मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री
शिक्षा, पर्यटन तथा देवस्थान मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को प्रातः 6.30 बजे जयपुर से प्रस्थान कर बीकानेर पहुंचेंगे तथा प्रातः 10.30 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों तथा दोपहर 12 बजे डीएमएफटी साषी परिषद की बैठक लेंगे। दोपहर 3.30 बजे छत्तरगढ़ में 220 केवी के नवनिर्मित जीएसएस का लोकार्पण करेंगे। सायं 5 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे तथा सायं 6 बजे सीकर के लिए प्रस्थान करेंगे।