ताजा खबरे
IMG 20210331 WA0260 2 कल 4 घंटे बिजली बंद Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के चलते विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी। कल सुबह 8 बजे से 12 बजे तक पारीक चौक , कसाईयों की बारी, बिन्नाणी चौक , सोनगिरी कुआं, दाउजी मंदिर रोड , चूनगरों का मौहल्ला, जोशीवाडा , दो पीर ,डागा चौक, डूडी सिपाहीयों का मौहल्ला ,भाटियों का चौक , आसानियों का चौक , तेलीवाडा , रामपुरिया कॉलेज , बख्तावरों का कुआं क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी ।

गणगौर महोत्सव पुष्करणा स्टेडियम के पीछे स्थित ईशर व भाया के साफा,पाग,पगड़ी बांधते हुवे अन्तर्राष्ट्रिय साफा स्पेशलिस्ट कृष्ण चन्द पुरोहित ।
कृष्णचन्द पुरोहित ने बताया की ईशर, गन्गौर,भाया को शिव पार्वती और कार्तिकेय के रूप मे पूजा जाता है गन्गौर पर्व पुरे एक महीने तक पूजन किया जाता है जिसमे अविवाहित कन्याएं धुलन्ड़ी के दिन से गन्गौर पूजन करती है और यह पूजन बाला गन्गौर पूजन के नाम से जानी जाती हैं साथ ही विवाहित महिलायें धिन्गा गवर का पूजन करती है जो की यह 15 दिन तक पूजन चलता है इसमे ईशर,भाया,गन्गौर की मुर्ति लकड़ी की बनी होती है जो कि 6,9,12,15,18 इंच की बनी होती है इसके साथ ही 27 इंच के भी गन्गौर व ईशर बने होते है इन सभी पर साफा,पाग,पगड़ी विगत 23 वर्षो से बांधते आ रहे हैं ।

IMG 20210401 WA0242 कल 4 घंटे बिजली बंद Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News