- मंगल टीका जागरूकता अभियान
धर्म गुरुओं द्वारा टीका लगवाकर जागरूकता का संदेश
दोपहर-12.15 बजे
स्थान-जरियाट्रिक सेंटर, PBM - आजादी का अमृत महोत्सव
शान्ति मार्च
सायं-4.30 बजे
स्थान-गांधी पार्क - रम्मत महोत्सव
सायं-7 बजे
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय
Tp न्यूज़। शुक्रवार को पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, समस्त शहरी डिस्पेंसरी, रेलवे अस्पताल लालगढ़, ग्रामीण सीएचसी-पीएचसी व 6 प्राइवेट अस्पतालों सहित कुल 87 केंद्रों पर होगा कोविड टीकाकरण।
इनमे ज्यादातर ग्रामीण पीएचसी शामिल।
शहर भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम शुक्रवार को
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर द्वारा राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामियों, जनविरोधी नीतियों और और घोर विफलताओं के विरोध में शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे रतन बिहारी पार्क से जिला कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च, पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है ।
हल्ला बोल कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से नाकारा और सभी मोर्चों पर विफल साबित हो चुकी है । इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकार अपने वादों को पूरा नहीं कर पाई है। राज्य में पूरी तरह से अभूतपूर्व अराजक स्थिति बनी हुई है, राज्य अपराधों की संख्या में पूरे देश में अव्वल स्थान पर हैं और सरकार बहू,बेटियों,युवाओं, किसानों और अन्य वर्गों की सुरक्षा करने की बजाय केवल अपनी कुर्सी को बचाने के जुगाड़ में लगी हुई है । राज्य सरकार की इन्हीं नाकामियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर संघर्ष करने का ऐलान किया है ।
जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि पार्टी के प्रदेशव्यापी हल्ला बोल कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला, मंडल, मोर्चा, प्रकल्प और प्रकोष्ठ पदाधिकारियों के साथ साथ पार्षद,पार्षद प्रत्याशी, पूर्व पदाधिकारी, सक्रिय सदस्य एवं अन्य कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे । उन्होंने बताया कि हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ता शुक्रवार प्रातः 11:00 बजे रतन बिहारी पार्क में एकत्रित होकर वहां से पैदल मार्च के रूप में विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने पहुंचेंगे जहां अशोक गहलोत का पुतला दहन किया जाएगा और जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा ।
जिलाध्यक्ष सिंह ने बताया कि हल्ला बोल कार्यक्रम की तैयारियों हेतु पिछले दो-तीन दिनों से मंडल स्तर पर बैठकों का आयोजन कर व्यापक तैयारियां की गयी है। जिलाध्यक्ष ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है ।