ताजा खबरे
IMG 20210301 WA0150 1 कोरोना : बीकानेर में 1260 बुजुर्गों ने टीके लगवाए Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

1,260 बुजुर्गों सहित कुल 2,366 का हुआ कोविड टीकाकरण।

Tp न्यूज़, बीकानेर। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत शुरू हुए नवीन चरण में पहले दिन 60 वर्ष या अधिक आयु के 1,260 बुजुर्गों ने स्वयं आकर टीके लगवाए। 45 से 59 वर्ष आयु के विभिन्न रोगों से ग्रसित 257 लाभार्थियों को भी पहली डोज दी गई। प्रारंभ में सॉफ्टवेयर संबंधी दिक्कतों के चलते धीमी शुरुआत हुई लेकिन दोपहर तक टीकाकरण ने जोर पकड़ लिया। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने निजी अस्पतालों का दौरा कर टीकाकरण में आ रही अड़चनों को दूर कराया। डॉ कश्यप ने बताया कि जिले में कुल 46 केंद्रों पर कुल मिलाकर 2,366 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया जिसमें कोविशील्ड वैक्सीन की 250 वाइल उपयोग में ली गई। सामानांतर रूप से अभियान चलाते हुए 132 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज व 654 को दूसरी डोज दी गई। इसी प्रकार शेष रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स में 63 को पहली डोज दी गई । किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट सामने नहीं आए। 40 सरकारी तथा 6 निजी अस्पतालों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। पहले दिन निजी अस्पतालों पर 59 डोज के साथ शुरुआत हुई। पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर द्वारा सर्वाधिक 272 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। इसी प्रकार अणचा बाई अस्पताल में 179, फोर्ट डिस्पेंसरी पर 137, मेडिकल कॉलेज में 123, यूपीएचसी नंबर 4 में 118, यूपीएचसी नंबर 7 में 109 व मुक्ता प्रसाद डिस्पेंसरी में 101 विभिन्न श्रेणी के लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को जिले भर में शहर से लेकर गांव तक 73 टीकाकरण केंद्र स्थापित कर अधिकाधिक लाभार्थियों को प्रति रक्षित करने की तैयारी है। विभिन्न श्रेणियों के लाभार्थी कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप द्वारा स्वयं पंजीकरण करवा सकते हैं । साथ ही ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था रहेगी।

पचीसिया ने कोरोना वेक्सीन का टीका लगवाकर सीनियर सिटीजन को दिया वेक्सीनेसन हेतु जागरूकता का संदेश
सोमवार से शुरू हुए वरिष्ठ नागरिकों हेतु टीकाकरण में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने पहला टीका लगवाया | रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित सिटी डिस्पेंसरी नंबर 7 के चिकित्सक डॉ. दाऊदी ने बताया कि कोरोना महामारी बीकानेर में केवल कम हुई है पूरी तरह खत्म नहीं हुई है | बीकानेर में हार्ट फेल्योर, कार्डिएक ट्रांसप्लांट, एलवीईएफ, वाल्व डिजीज, जन्मजात हृदय विकृतियाँ, कोरोनरी आर्टरी डिजीज जैसी अनेक गंभीर बीमारी वाले 45 वर्ष की ऊपर के आयु वाले व्यक्तियों व सीनियर सिटिजन को यह टीका लगाया गया | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि कोरोना बीमारी से बचाव के लिए हमें टीकाकरण करवाना चाहिए और इस हेतु आम नागरिकों, उद्यमियों, व्यापारियों एवं श्रमिकों को जो वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में आते हैं सभी को कोरोना वेक्सीन लगवानी चाहिए .


Share This News