


Thar पोस्ट, बीकानेर। भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत-महोत्सव पर्व का आयोजन किये जाने की श्रृंखला में बीकानेर के आयकर विभाग में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन अपर आयक र आयुक्त जे.पी.तलानियां के निर्दशन में किया गया। आयकर कार्यालय के प्रागंण में आयकर परिवार के छोटे बालक व बालिकाओं के उत्साह-वर्धन व प्रतिभा खोज के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गीत-गायन व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सिद्धि छाबड़ा,स्मृति छाबड़ा,प्रज्ञा गिल,नम्रता गिल,संध्या,भावना झूंझ,भूमिका स्वामी,अविनाश स्वामी,शिवन्या शर्मा,इशिका सारस्वत ने अपनी र ंगारंग प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता के निर्णायकों के अनुसार नृत्य प्रतियोगिता में भूमिका स्वामी विजेता और शिवन्या शर्मा द्वितीय स्थान पर रही। गीत-गायन प्रतियोगिता में इशिका सारस्वत ने प्रथम और स्मृति छाबड़ा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जजों की भूमिका में पूर्व आयकर अधिकारी शिवाजी आहूजा और श्रीमती मनीषा गाड़ोदिया ने निभाई। विजेताओं व निर्णायकों को अपर आयकर आयुक्त जे पी तलानिया ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोभागियों को स्मृति चिन्ह के रूप में आयकर-अधिकारी मनीराम भूपेश, मुकेश शर्मा और रामपाल चौधरी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन आयकर अधिकारी मुख्यालय हनुमान प्रसाद शर्मा ने किया। कार्यक्रम में बुलाकी स्वामी,रोहित शर्मा,नारायण बच्छ,प्रशांत चौहान और रविंद्र को विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।


रक्तदान शिविर 29 नवंबर को
Thar पोस्ट बीकानेर, 27 नवंबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बीकानेर द्वारा 29 नवंबर को स्व. सुभाष चंद्र सुथार, स्व.कैलाश कुमार सुथार एवं स्वर्गीय डूंगरमल सुथार की स्मृति तथा स्वर्गीय बृजमोहन पुरोहित की प्रथम पुण्यतिथि को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर के पोस्टर का विमोचन शनिवार को मंडल प्रशिक्षण केंद्र पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, चंचल चौधरी संतोष कौर संधू, हडमान दान और रोवर रेंजर द्वारा किया गया। भाटी ने उपस्थित रोवर रेंजर के साथ सभी लोगों से अधिकाधिक रक्तदान किए जाने की अपील की। रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। स्थानीय संघ सचिव घनश्याम स्वामी के अनुसार रक्तदान शिविर 29 नवंबर को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक ब्लड सेंटर (नया भवन), हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल के पास, पी.बी.एम. अस्पताल परिसर में आयोजित किया जाएगा। शिविर संयोजक केसरी चंद सुथार के अनुसार शिविर में राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर, एचडीएफसी बैंक,आदित्य बिरला सन इंश्योरेंस आदि का भी सहयोग रहेगा।