ताजा खबरे
IMG 20210810 180046 उत्थानएवर फाउंडेशन से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar, पोस्ट बीकानेर। उत्थानएवर फाउंडेशन के फाउंडर गोविंद भादू ने कहा कि उत्थानएवर फाउंडेशन समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहा है, फाउंडेशन व्यक्तिगत विकास से सामाजिक विकास की संकल्पना पर कार्य कर रहा है । आज होटल मरुधर पैलेस में आयोजित एक प्रेस वार्ता में संस्था के संस्थापक गोविन्द भादू ने बताया कि उत्थानएवर फाउंडेशन की मुख्य अवधारणा है प्रोत्साहन से उत्थान है जिसके अंतर्गत समय-समय पर सघन वृक्षारोपण करवाकर प्रकृति की देखभाल की जाती है, साथ ही बालिका साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन करवा कर बच्चियों के आत्मविश्वास को मजबूत करने की कोशिश की जाती है, समय-समय पर संगीत के कार्यक्रम करवाकर नवोदित प्रतिभाओं को मंच उत्थानएवर फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है, योग शिविरों का आयोजन करवा कर हमारे देश के पारंपरिक योग  से अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, देश के युवा सेल्फ मेड एंटरप्रेन्योर और उत्थानएवर फाउंडेशन के फाउंडर  गोविंद भादू अपने साथ एक मिशन लेकर चल रहे हैं जिसका उद्देश्य है देश के युवाओं को अपनी सामर्थ्य के प्रति जागरूक करना जिससे वे अपने भाग्य के निर्माता स्वयं बन सके।
उत्थानएवर फाउंडेशन के इस वक्त चार कैंपेन चल रहे हैं सेव नेचर, इंस्पायर टैलेंट,योगा फॉर हेल्थ एवं लीड योर लाइफ जिनके जिनके अंतर्गत भविष्य में आने को प्रोग्राम किए कार्यक्रम जैसे योग  शिविर चलाकर, सघन वृक्षारोपण करवा कर, प्रतिभाओं को मंच देकर, वह मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन करा कर समाज में परिवर्तन लाने की कोशिश जारी रहेगी उत्थानएवर फाउंडेशन द्वारा बीकानेर में आने वाले समय में अनेकों कार्यक्रम करवाए जाएंगे जिनका उद्देश्य सामाजिक उत्थान होगा। इस दौरान संचालनकर्ता नरेश मीर ने भी विचार रखे।


Share This News