ताजा खबरे
IMG 20210213 WA0194 बेटी के जन्मदिन पर रक्तदान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

बीकानेर- युवा समाजसेवी क़दीर ने अपनी बिटिया के जन्मदिन पर रक्तदान किया

Tp न्यूज़। फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी,बीकानेर के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने अपनी बिटिया के 10वे जन्मदिन पर स्वेच्छा से जरूरतमंद मरीजो के लिए रक्तदान कर मिसाल कायम की ।

फिक्र ए मिल्लत के अतिरिक्त उपाध्यक्ष अबरार खान ने बताया कि अब्दुल क़दीर गौरी ने अपने जीवन का 16 वा रक्तदान किया, इस मौके पर रक्तकोष विभाग अध्यक्ष डॉ. देव राज आर्य ने क़दीर को सम्मान प्रतीक मोमेंटो एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया ओर उनके साथ मौजूद उनकी बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी ।

इसके अलावा डॉ. सोनम, डॉ ऋषि माथुर, बीकानेर ब्लड सेवा समिति के विक्रम इछपुल्याणी आदी मौजूद रहे ।


Share This News