Thar पोस्ट, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने श्री पुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायती ट्रस्ट (भादाणियों की बगीची) में नवनिर्मित कमरों और हॉल का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न श्लोकों और शास्त्रोक्त उक्तियों के माध्यम से पुरुषार्थ के बारे में बताया तथा कहा कि सत्य की राह पर चलने वाला व्यक्ति हमेशा विजय को प्राप्त करता है। उन्होंने जनकवि हरीश भादाणी का स्मरण करते हुए कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, अध्यात्म तथा प्रशासनिक सेवाओं के क्षेत्र में भादाणी जाति के लोगों ने अपनी गहरी छाप छोड़ी है। उन्होंने यहां विधायक कोष से 20 लाख रुपए के कार्य करवाने तथा ट्यूबवेल बनवाने की घोषणा की तथा ट्रस्ट के पदाधिकारियों का आह्वान किया कि बगीची परिसर में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल खुलवाने के लिए भूमि उपलब्ध करवाएं। स्कूल के लिए भवन बनवा कर आगामी सत्र में इसे चालू करवाना का कार्य सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीकाजी की टेकरी तथा शहर के ऐतिहासिक दरवाजों के सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। लक्ष्मीनाथ मंदिर में विकास के अनेक कार्य हुए हैं तथा नए कार्यों के प्रस्ताव भिजवाए गए हैं। शहरी क्षेत्र में सड़क तथा पेयजल सुदृढ़ीकरण के कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में शहर को अनेक सौगातें दी गई हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
ट्रस्ट के संरक्षक नेमीचंद भादाणी ने स्वागत उद्बोधन दिया। अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी ने यहां हुए विकास कार्यों तथा आगामी आवश्यकताओं के बारे में बताया। बलदेव दास भादाणी ने समाज की धरोहर को संरक्षित करने का आह्वान किया। ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार भादाणी ने भावी पीढ़ी को शिक्षा के नए अवसर उपलब्ध करवाने की बात कही। वैद्य गिरधरलाल भादाणी ने डॉ. कल्ला द्वारा यहां पूर्व में करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। समाजसेवी कन्हैया लाल कल्ला ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन शिव प्रकाश भादाणी ने किया। इस दौरान लक्ष्मी नारायण भादाणी, एडवोकेट ओमप्रकाश भादाणी, गेवर चंद भादाणी, प्रो. भवर भादाणी, आनंद महाराज, विष्णु प्रकाश, गोपालदास, शिव कुमार भादाणी, शिव कुमार भादाणी, युवा चित्रकार राम कुमार भादाणी आदि मौजूद रहे।
डॉ कल्ला ने आमजन से की मुलाकात
शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रविवार प्रातः पवनपुरी स्थित अपने आवास पर आमजन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों की समस्याएं सुनी तथा इनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया।
Thar पोस्ट, पीबीएम के अधीक्षक डॉ . परमेन्द्र सिरोही कोरोना पॉजिटिव आए है । पिछली कोरोना लहर में डॉ . सिरोही ने बेहतर काम किया था । बीकानेर में कोरोना के ओमिक्रोन वैरीअंट के 3 रोगी आने के बाद रविवार सुबह चार और पॉजिटिव आए हैं । इनकी रिपोर्ट फिलहाल सामान्य कोविड की है । इसके साथ ही बीकानेर में एक्टिव किस की संख्या बढ़कर 45 के आसपास पहुंच गई है । बीकानेर में नई कोरोना रोगी बेगानी चौक , आर्मी केंट एरिया और कैलाशपुरी में मिले हैं , इनमें दो युवा हैं । उधर , ओमिक्रोन से पॉजिटिव आए तीन रोगियों से कहां तक संक्रमण फैला है , इसका पता लगाया जा रहा है ।
श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज की बैठक संपन्न, तेजेश को मिली युवा मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी
Thar पोस्ट बीकानेर। रविवार को बेनीसर बारी के बाहर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में श्री श्रीमाली ब्राह्मण पंचायत ट्रस्ट की एक बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में समाज के युवा तेजेश कुमार पुत्र श्री अश्वनी कुमार श्रीमाली को युवा मंडल अध्यक्ष पद के लिए ट्रस्ट अध्यक्ष जतनलाल श्रीमाली ने घोषणा की। तेजेश को इस बैठक में अपनी नई युवा कार्यकारिणी टीम का गठन करने के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में श्रीमाली समाज अध्यक्ष श्याम सुंदर श्रीमाली, ट्रस्टी सनत कुमार श्रीमाली, संजय शंकर श्रीमाली, जितेंद्र कुमार श्रीमाली, जोगेंद्र कुमार श्रीमाली ,रमेश चंद्र श्रीमाली, रमेश कुमार श्रीमाली ,संजय श्रीमाली अनिल श्रीमाली, दिनेश श्रीमाली सहित अन्य लोग भी बैठक में उपस्थित रहे।
Thar पोस्ट। साहित्यिक वेबसाइट ‘साहित्य गार्डन’ के ‘लोगो’ का लोकापर्ण।
बीकानेर। तकनीक के युग में यद्यपि प्रिंट मीडिया का अस्तित्व हमेषा बना ही रहेगा तथापि साहित्य के क्षेत्र में भी वेब पत्रिकाओं और सोषल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म निरंतर पाठकों में लोकप्रिय हो रहे हैं। साहित्य को आधुनिक तकनीक से जोड़कर युवाओं को साहित्य की अक्षुण्ण परंपरा से अवगत करवाने के प्रयास का नाम है ‘साहित्य गार्डन’। यह कहना था लोकापर्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार, कवि- कथाकार राजेन्द्र जोशी का जो अस्मत अमीन हाउस में साहित्य गार्डन वेबसाइट लोगो के लोकार्पण कार्यक्रम में विचार व्यक्त कर रहे थे। कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए साहित्यकार श्री नदीम अहमद नदीम ने कहा कि साहित्य गार्डन आम वेबपत्रिकाओं से अलग हटकर केवल साहित्यिक सरोकारों को ही पूरा कर अलग मुकाम हासिल करेगी। नदीम ने कहा कि साहित्यिक वेबसाइट संपादक संजय जनागल का एक अभिनव प्रयोग है और यह सफल इसलिए भी होना है क्योंकि संजय जनागल स्वयं एक साहित्यकार है और विगत लंबे समय से साहित्य सृजन संबंधी कार्यों में सलंग्न है। विशिष्ट अतिथि श्री लोकेश आचार्य ने कहा कि साहित्यिक वेबसाइट साहित्य गार्डन का स्वागत इसलिए भी किया जाना आवश्यक है क्योंकि हिन्दी के साथ मायड़ भाषा राजस्थानी और अंग्रेजी को शामिल कर रचनात्मकता का परिचय दिया है। वेबसाइट संपादक संजय जनागल ने बताया कि वेबसाइट के जरिए राजस्थानी मान्यता आन्दोलन के रचनात्मक स्वरूप को भी पाठकों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और मान्यता के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे। जिसके तहत विश्व के कोने-कोने से राजस्थानियों को जोड़ने की कोशिश की जायेगी।
साहित्य गार्डन वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य युवा पीढ़ी को साहित्यिक संस्कारों से जोड़ना है ताकि भाषाओं के सम्मान के साथ युवा वर्ग शिद्दत से साहित्य को आत्मसात् कर सके। इस अवसर पर संपादक संजय जनागल ने वेबसाइट के निर्माण में प्रमुख भूमिका निर्वहन करने वाले शक्ति सिंह का परिचय आगंतुकों के समक्ष करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। संपादक संजय जनागल ने वेबसाइट निर्माण के अनुभवों का साझा करते हुए कहा कि तकनीकी कार्य के दौरान ही तकनीकी विशेषज्ञ शक्ति सिंह को साहित्यानुराग हो गया।
संपादक संजय जनागल ने बताया कि साहित्य गार्डन वेबसाइट में प्रकाशन हेतु रचनाएं आमंत्रित की गई है जो हिन्दी, अंग्रेजी एवं राजस्थानी भाषा की किसी भी विधा में हो सकती है। रचनाएं वेबसाइट के ईमेल एड्रेस [email protected] पर प्रेषित की जा सकती है। आगंतुकों का आभार इमरोज नदीम ने व्यक्त किया। इस अवसर पर अरमान नदीम, आनन्द स्वामी, अब्दुल रऊफ राठौड़, शिक्षिका तस्नीम बानो, झंवर पन्नू आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Thar पोस्ट, बीकानेर। भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती से एक दिन पूर्व रविवार को श्री भैरु सेना द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। श्री भैरु सेना के अध्यक्ष प्रदीप कच्छावा ने बताया कि माली समाज द्वारा निकाली गई इस यात्रा का आगाज गोपेश्वर बस्ती माली सैनी समाज शिव पार्वती मंदिर से हुआ। शिक्षा के व सावित्री बाई फुले के संदेशों को प्रचारित करते हुए वाहनों पर गोपेश्वर बस्ती, लक्ष्मीनाथ मंदिर, दांती बाजार, नया कुआ, कोटगेट, स्टेशन रोड होते हुए गोगागेट स्थित माली सैनी समाज भवन में पहुंचे। शोभायात्रा में रामझरोखा कैलाशधाम के महंत महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज, विलासनाथजी महाराज व उपमहापौर राजेन्द्र पंवार का सान्निध्य रहा। रैली का अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। रैली में महिलाओं व युवाओं की अधिकता समाज की जागरुकता को दर्शा रही थी। श्रीभैरु सेना के जीतू बीकानेर ने बताया कि भवन पहुंचकर लोगों ने सावित्री बाई फुले को पुष्पांजलि अर्पित की तथा शिक्षा व समाज को एकजुटता का संदेश दिया गया।
Thar पोस्ट। अपनी उत्कृष्ट सेवाएं इस शहर को प्रदान करने के सिलसिले में डॉ. संजीव छाबड़ा अलग-अलग समय पर अलग-अलग तरह के न्यूरो सर्जरी संबंधित परामर्श शिविर का आयोजन करते रहते हैं। इस बार रविवार 2 जनवरी 2022 को न्यूरो केयर क्लिनिक सी-63, सादुलगंज, मेडिकल चौराहे के पास स्थित क्लीनिक पर सेठ ताराचंद जी छाबड़ा की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल नि:शुल्क न्यूरो एंड स्पाइन परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम को 4:00 बजे तक क्रियान्वित हुआ। इस दौरान भाग लेने वाले सभी तरह के मरीजों को निःशुल्क परामर्श के साथ-साथ मरीजों को उनकी बीमारी के लिए अच्छे से काउंसल भी किया गया।
डॉ. संजीव छाबड़ा ने बताया कि सुबह ठीक 11 बजे शुरू हुए शिविर में कुल 92 मरीजों ने न्यूरो एंड स्पाइन सम्बंधित तकलीफों के लिए उचित परामर्श प्राप्त किया। सभी मरीजों के लिए थर्मल चेकिंग के साथ-साथ निःशुल्क बीपी, शुगर, यूरिक एसिड एवं न्यूरोपैथी पेन आदि जांचों की भी उचित व्यवस्था की गई थी। इस शिविर के दौरान सचिन, रूपेश, सौरभ, मनीष आदि ने सहयोग प्रदान किया।
डॉ. संजीव छाबड़ा के पास एक्सीडेंट से छतिग्रस्त सिर एवं रीड की हड्डी की सर्जरी, स्लिप डिस्क एवं ब्रेन हेमरेज का इलाज एवं सर्जरी, ब्रेन टयूमर एवं स्पाइन ट्यूमर का इलाज एवं सर्जरी, नस फटने से दिमाग में खून के जमाव की सर्जरी, ब्रेन एवं रीढ़ की टीबी एवं कैंसर का इलाज, फंक्शनल न्यूरोसर्जरी एवं एंडोस्कोपिक न्यूरो सर्जरी, गर्दन का दर्द एवं साइटिका का दर्द, नसों और मांसपेशियों की बीमारी का इलाज, ब्रेन एवं रीढ़ की हड्डी में दर्दनाक चोट का इलाज, मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी की जन्मजात विकृतियां, आंखों की रसौली के ऑपरेशन, सिर में पानी भरना, दिमागी बुखार, माइग्रेन, पुराना सिर दर्द आदि के उच्च गुणवत्तापरक मानकों पर आधारित एवं नवीनतम तकनीक से समावेशित उपचार उपलब्ध हैं।