ताजा खबरे
IMG 20210905 WA0189 शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज ने 1लाख 75 हजार की छात्रवृति की प्रदान, किया शिक्षक सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति द्वारा आज बीकानेर में शिव शक्ति सदन के प्रेमरतन सेवग सभागार में प्रतिभाशाली व जरूरतमंद 5 छात्रों को 1 लाख 75 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की । समिति के आर के शर्मा ने बताया कि इस सत्र के दूसरे चरण का आयोजन जयपुर केे वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ सोमकान्त भोजक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेलवे के एडीआरएम निर्मल कुमार शर्मा थे । बीकानेर निवासी विपुल शर्मा, भवदीप, मोहित, भानुप्रिया को छात्रवृति प्रदान करते हुए मुख्यातिथि निर्मल शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु शिष्य परम्परा का बड़ा महत्व रहा है, उसका झरण रोकने के लिए पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षक दिवस की परंपरा शुरू की । उन्होने कहा कि शिक्षक वो होता है जो शिक्षा प्रदान करता है लेकिन शिक्षा के साथ साथ जो संस्कार डाले वो गुरु होता है, आज बड़ा सुखद संयोग है कि गुरु और शिष्य दोनों का एक साथ सम्मान हो रहा है । प्रत्येक छात्रं को माल्यार्पण करते हुए पैतीस हजार रू की नकद राशि व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।
स्मारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉ सोमकान्त भोजक ने कहा कि समिति का प्रयास समाज का निर्माण ही नहीं वरन राष्ट्र निर्माण के बीज रोप रहे है । समाज मे शिक्षा का वातावरण वही तैयार कर सकता है जो अपने अतीत से गौरव का भान रखता हो, वर्तमान की पीड़ा को समझता हो और भविष्य का सपना देखता हो।ं इसी अवसर पर डॉ. सोम कांत भोजक-जयपुर, डॉ गिरिराज भोजक, लक्ष्मी कांत भोजक, श्रीमती कंचन लता शर्मा- लाडनूं, प्रहलाद दास सेवग, पूनम चंद शर्मा, श्रीमती उर्मिला भोजक, विजय शंकर शर्मा, श्रीमती कामिनी भोजक-बीकानेर, भवानी शंकर भोजक-फतेहपुर को शिक्षण क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने पर शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया । समिति संयोजक महेश भोजक ने स्वागत उदबोधन देते हुए समिति विस्तृत स्वरूप को बताया । आभार सूर्यप्रकाश शर्मा ने ज्ञापित किया और संचालन पार्षद नितिन वत्सस ने किया । कार्यक्रम में दुर्गादत्त भोजक, रविन्द्र कुमार शर्मा, निरंजन पांडे, संध्या शर्मा, वीणा शर्मा, लीलावती शर्मा, राजीव भौजक, श्रीलाल सेवग, पुरूषोतम सेवक, कैलाश शर्मा, बसंत, बृजरतन, सरोज शर्मा, मदन लाल सेवग, सहित अन्य गणमान्य बंधु व मातृशक्ति उपस्थित थी ।


Share This News