Thar पोस्ट, बीकानेर। भगवा ध्वज और डीजे पर भजनों की धूम के साथ हिन्दू धर्म शोभायात्रा निकाली गई। महामडलेश्वर महंत श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब सवा दस बजे गंगाशहर स्थित राम झरोखा कैलाश धाम से शोभायात्रा का आगाज हुआ। यह शोभायात्रा गंगाशहर मुख्य बाजार, गोगागेट, रानी बाजार, केईएम रोड, कलक्ट्रेट, जूनागढ़, रतनबिहारी पार्क पहुंची जहां श्रीश्री 1008 महंत श्री रामदासजी महाराज का भव्य स्वागत किया गया। श्री रामदासजी महाराज का स्वागत करने स्वामी विमर्शानंदजी महाराज, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों सहित बीकानेर के समस्त हिन्दू समाज के लोगों ने महाराजश्री का स्वागत किया।
स्वागत के साथ ही महंत श्री रामदासजी महाराज रथ में विराजित होकर शोभायात्रा के साथ कोटगेट, जेल रोड, ठठेरा बाजार, रांगड़ी चौक, भुजिया बाजार, शीतला गेट, श्रीरामसर होते हुए सुजानदेसर रामझरोखा कैलाश धाम पहुंचे। श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि युवतियां सिर पर कलश रखे तथा युवक हिन्दू धर्म के जयकारों के साथ धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में नागा साधुओं का प्रदर्शन भी लोगों को अचंभित कर रहा था। श्री नर्मदा महायज्ञ एवं संगीतमय श्री नर्मदा पुराण का भव्य आयोजन गुरुवार को शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हो गया है। आयोजक महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि परम पूज्य श्री गुरु महाराज श्री श्री 1008 महंत श्री रामदासजी महाराज के चातुर्मास एवं श्री नर्मदाजी की 3600 किमी की पैदल परिक्रमा कर बीकानेर पधारने पर छह दिवसीय कार्यक्रम में नागा साधु महंत परशुरामदासजी महाराज, महंत रामेश्वरदास गंगानगर महंत भगवानदासजी, महंत सूरजनाथ जी महंत विलासनाथ जी समस्त नागा संत बीकानेर पधारे। शुक्रवार को श्री नर्मदा पुराण वर्णन एवं मार्कण्डेय जन्म कथा का आयोजन रहेगा। नर्मदा खण्ड पं. नितेश बिल्लौरे, यज्ञाचार्य के मुखारविन्द से कथा वाचन होगा। बीकानेर में आज नर्मदा महायज्ञ के शुभारंभ में विशाल कलश यात्रा और हिन्दू धर्म यात्रा के दौरान सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा मुकीम बोथरा चोक से रांगड़ी चौक के रास्ते मे यात्रा पर और साधु संतोंपर पुष्पवर्षा की गयी
फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक मैया ने कहा कि सनातन धर्म मे जो यज्ञ विधियां है उनमें जटिल से जटिल बीमारी और समस्याओं का हल है इसलिए सनातन धर्म की मान्यता सभी जगह और वैज्ञानिकों ने भी सर्वश्रेष्ठ मानी है| आज बीकानेर की धार्मिक नगरी में जो महायज्ञ का आयोजन हो रहा है वो ना सिर्फ बीकानेर वरन सम्पूर्ण भारत वर्ष में समृद्धि लाएगा
आज यात्रा पर अलग अलग स्थानों पर पुष्पवर्षा का जिम्मा फाउंडेशन सचिव आर.के.शर्मा, जितेंद भोजक, नितिन वत्सस, खुश भोजक,माधव शर्मा, सरोज शर्मा के साथ कार्यकर्ताओ ने संभाला।
भैरुनाथ बाबा के चित्र और गौमय से निर्मित chip का हुआ लोकार्पण ।
गौ धन मित्र- सेवा केंद्र
बीकानेर । आगामी श्री भैरव अषटमी के सुअवसर पर जन जन के लिए लोककल्याणकारी गौ माता के गोबर,मिट्टी व तुलसी के अर्क से निर्मित Anti Radition chip का कोडमदेसर भैरु बाबा के दरबार में अर्पण कर पंडितों ने कहा कि आज के संचार के युग मे घर घर में Mobile का अत्यधिक प्रयोग हो रहा है गौ धन मित्र द्वारा ये chip आम जनता में पहुँचे इसके लिए हम सभी प्रयास करेगें । गाय माता को आत्मनिर्भर बनाने में हम एक कदम बढ़ा कर इस chip का जरूर इस्तेमाल करे – पं गिराज ओझा ने लोगो से कहा हम सभी को मिल कर भैरु बाबा के चित्र के साथ यह chip निर्माण की गई है । सुबह उठते ही फोन के माध्यम से भैरव बाबा के दर्शन करके अपना जीवन धन्य बनायेगे । कोडमदेसर देव् स्थान पधारे सभी विप्र बंधुओं का धन्यवाद पंडित श्री राजकुमार कलवानी ने किया । समारोह में गो सेवक श्री अतुल श्रीमाली,सुभम जोशी, सत्यनारायण जोशी, गोपाल दास कल्ला आदि गण्यमान्य लोगो समारोह में सामिल हुए ।