Thar पोस्ट न्यूज। 3 करोड़ 41 लाख रुपए के विकास कार्यों का होगा लोकार्पण, शिलान्यास।खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा शुक्रवार को लूणकरनसर क्षेत्र में 3 करोड़ 41 लाख रुपए से अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे।
गोदारा बेलासर, तेजरासर, रुणिया बड़ा बास तथा जामसर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे शुक्रवार को 11 बजे बेलासर में उपस्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात 12 बजे तेजरासर में उप स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास तथा महात्मा गांधी विद्यालय में 2 कमरों का लोकार्पण करेंगे। कैबिनेट मंत्री 2 बजे रूणिया बड़ा बास उप स्वास्थ्य केन्द्र के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सायं 4 बजे जामसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिलान्यास करेंगे।