Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर में चौखूंटी पुलिया के नीचे ट्रेन की चपेट में आए युवक के दोनों पैर कट गए। यहां घायल की पहचान चौखूंटी निवासी रामप्रताप पुत्र भीखाराम नायक हुई है। घायल का पीबीएम में इलाज जारी है। घटना करीब डेढ़ बजे बाद की है। घटना के बाद लोग मौके पर इकट्ठा होकर तड़पते घायल को देखते रहे, मगर किसी ने भी उसे उठाने की हिम्मत नहीं की। पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची। आखिर खादिम खिदमतगार सोसायटी के युवकों ने घायल को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। सोसायटी के शोएब ने बताया कि जाते वक्त कोटगेट पुलिस को सूचना दी थी मगर पुलिस नहीं पहुंची। सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा को सूचना दी। उन्होंने डीओ को मौके के लिए रवाना किया। दरअसल, चौखूंटी रेलवे लाइन के आस पास तीन थाने लगते हैं। रेलवे लाइन से एक तरफ नयाशहर, रेलवे लाइन पर सिग्नल लाइट तक जीआरपी व आगे सदर थाना लगता है।
खिदमतगार सोसायटी की वजह से तड़पता घायल पीबीएम पहुंचा। सोसायटी के शोएब व हाजी जाकिर ने उसे पीबीएम पहुंचाया। पीबीएम में असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़़गावत व अन्य सेवादारों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। घटना के कारणों का पता नहीं चला है। प्रथमदृष्टया मामला घरेलू झगड़े से जुड़ा बताया जा रहा है।