


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गौरी मार्केट में गैस सिलैंडर फटने से एक दर्जन भूतल में फस गए है। रेस्क्यू जारी है। जानकारी के अनुसार एक अंडरग्राउंड दुकान में गैस सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी मच गई। जोरदार धमाके के चलते दुकान की छत भरभराकर ढह गई, जिससे वहां मौजूद चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर लिखे जाने तक 3 की मौत की पुष्टि हुई है।




मलबे के नीचे एक व्यक्ति के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और तेजी से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए हैं और प्रशासन की मदद में जुटे हैं।




