ताजा खबरे
लूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असरड्राई पोर्ट खोलेगा व्यापार उद्योग एवं रोजगार की असिमित संभावनाएं – दीपक अग्रवाल300 साल पुराने लोक गीतों, तीज त्योहार- गीतों की परंपरा को जिंदा रखे हुए है बीकानेर की अरुणा सोनीपुराने नोट और विदेशी सिक्के पाकर खुश हुए बच्चेमाहेश्वरी महिला समिति बीकानेर का वार्षिकोत्सव 9 अप्रैल कोपीबीएम अस्पताल में 15 व्हील चेयर भेंटबीकानेर में उद्योगपतियों ने मनाई दीपावली-होलीपश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कार्मिकों को लगाई फटकार, गायों के लिए नहीं मिला चाराHeadlines news :खबरें देश दुनिया की
IMG 20210302 WA0120 विफा महिलाओ और बालिकाओं में सिलाई केंद्र के प्रति उत्सुकता को देखते हुए आगामी दिनों तक जारी रहेगा शिविर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़, बीकानेर। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ के बैनर तले महिलाओं को स्वावलम्बी एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने को लेकर बसंत महोत्सव के अवसर पर निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया जिसका संचालन महिला प्रकोष्ठ महामंत्री अनुराधा आचार्य व प्रशिक्षिका मधु शर्मा के नेतृत्व में श्रीराम सर रोड स्थित महानंद मन्दिर के पास आजाद हाऊस में विधिवत रूप से संचालित है ।विफा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनीता पारीक ने बताया कि विप्र समाज की महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत और संबल व हाथ के हुनर के बढ़ावा देने के उद्देश्य से नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण के प्रथम चरण में 25 महिलाओं का पंजीयन किया गया। विप्र समाज की अधिक से अधिक महिलाओं व बालिकाओं को सिलाई का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा !!

इस अवसर पर मीडिया प्रभारी नीतू आचार्य ने कहा कि महिला सशक्तिकरण से ही सशक्त समाज की कल्पना सम्भव है।
महिलाएं स्वावलंबी होगी और सामाजिक रीति रिवाज में व्याप्त कुरूतियों के खिलाफ भी महिला शक्ति अभियान चलाएगी।जिला कार्यसमिति से सीमा पारीक व विजयलक्ष्मी पारीक ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण महिलाएं स्वरोजगार की ओर अग्रसर होंगी। साथ ही परिवार की मददगार भी बन सकेंगी। इससे स्वावलंबी होने के साथ उनका आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी। संस्थान की ओर से इस बार 100 महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है। पूर्व में भी जरूरतमंद महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया था। विफा द्वारा आयोजित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में विप्र महिलाओं व बालिकाओं के जोश व उत्साह को देखते हुए प्रशिक्षण शिविर आगामी दिनों तक विधिवत रूप से संचालित होगा।


Share This News