ताजा खबरे
IMG 20210302 152524 scaled सेकंड गर्लफ्रेंड - का विमोचन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। आज बीकानेर के युवा लेखक कैलाश राजपुरोहित की पुस्तक माय सेकंड गर्लफ्रेंड का विमोचन होटल राज महल में मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर कैलाश ने मीडिया को बताया कि उनकी पुस्तक माई सेकेंड गर्लफ्रेंड का विमोचन वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को ऑनलाइन माध्यम से किया गया था और अमेजॉन और कैंडल पर उनकी पुस्तक के काफी प्रतियां बिक चुकी हैं। इससे पूर्व कैलाश के साथ पुनर्विमोचन शशांक शेखर जोशी और राजीव ने किया। इन वक्ताओं ने पुस्तक के कथानक पर प्रकाश डाला। जोशी ने कैलाश राजपुरोहित के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह एक खिलाड़ी के रूप में भी ख्यातनाम है और पेशे से गवर्नमेंट कांट्रेक्टर हैं । कैलाश ने कथानक पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि कथा का केंद्र बीकानेर का एक पात्र युवक और उसकी पहली तथा दूसरी गर्लफ्रेंड रहे हैं। इसकी प्रेरणा उन्हें कोरोना काल में समय का सदुपयोग करने के विचार के साथ मिली और इस पर उन्होंने कलम उठा ली । वह चाहते हैं कि उनकी लेखनी से पाठक वर्ग भलीभांति परिचित हो इसके लिए वे पुस्तक के विमोचन को नवाचार के साथ करके यह भी बताना चाहते हैं कि वह इस पुस्तक को केवल पुस्तक के रूप में ही नहीं बल्कि इसके ऑडियो वर्जन और वेब सीरीज के माध्यम से भी पाठकों और दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं। 


Share This News