Tp न्यूज़। बीकानेर में मंगलवार को आक्रोशित महिलाओ ने चूल्हा चौका लेकर जिला प्रशासन के सामने जमकर प्रदर्शन किया। कोरोना महामारी के बाद आम आदमी को कदम कदम पर परेशानी झेलनी पड़ रही है।पहले कोरोना ने लोगो को आर्थिक रूप से तोड़ा, फिर मोदी सरकार ने एक महीने में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत चार बार बढ़ा कर पूरी तरह कमजोर कर दिया। अब गैस पेट्रोल डीजल के दाम तेज रफ्तार से दौड़ रहे है।ऐसे में रोजमर्रा की जरूरत का सामान भी महंगा होने लगा है।
मंगलवार को आक्रोशित महिलाओ ने चूल्हा चौका लेकर जिला प्रसाशन के सामने जमकर प्रदर्शन किया।
शहर जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुनीता गौड़ के नेतृत्व में मंगलवार को बड़ी संख्या में गुस्साई महिलाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।
शहर जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा कि कोरोना महामारी से एक तरफ आम आदमी का रोजगार खत्म हो रहा है।दूसरी तरफ केंद्र की मोदी सरकार एक महीने में चौथी बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढा कर आर्थिक बोझ में दबाती चली जा रही है।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत फिलहाल यूपीए सरकार के कार्यकाल के समय से आधी है लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई हैं।
श्रीमती गौड़ ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर के दामो में लगातार व्रद्धि केंद्र सरकार की नाकामी है।
आखिर केंद्र की मोदी सरकार यह स्पष्ट करे कि घरेलू गैस सिलेंडर के दामो के प्रति उसकी नीति आखिर क्या है?इस अवसर पर राधा भार्गव,मुमताज शेख,नजमा, परमेश्वरी बिश्नोई,संतोष भाटी,जय शर्मा,वसिन,सुषमा राठौड़ सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने गैस दाम बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया।