ताजा खबरे
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है– अरुण चतुर्वेदीचश्मा वितरण कैम्प में वितरित किए 539 चश्मेवरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्मा को अफ्रीका में मिला सेवा सम्मानभारत की बेटी सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपशब्द कहने को लेकर प्रदर्शनबीकानेर रेलवे सहित अन्य स्टेशनों और कार्यालयों को तिरंगी रोशनी से सजायाबिजली बंद रहेगी, इन इलाकों में 3 घंटे तक11वीं कक्षा से लेकर पीएचडी करने तक मिलेगी प्रोत्साहन राशिबीकानेर में दबा मिला करोड़ों का सोना! कौन है ‘धणी धोरी’बीकानेर पक्षिम विधानसभा के दो मंडलों की कार्यकारिणी जिला कांग्रेस ने घोषित कीनग्न युवती, बूढ़ा बाबा और सलाखें
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 2 मारपीट कर आँखों में मिर्च डाली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। जेएनवीसी थाना के शिवबाड़ी में रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज करवाया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली । जब इसके बारे में पता करने मैं पति के घर पर गई तो ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की। जेएनवीसी पुलिस में युवती द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार युवती ने बताया कि प्रदीप प्रजापत नाम युवक से मेरी शादी हो रखी थी लेकिन वह मेरे को धोखे में रखकर दूसरी शादी कर रहा था इसकी सूचना पर मैं जब प्रदीप के घर पर गई तो प्रदीप घर पर नही था उसके भाई सुरेन्द्र व उसके परिवार के सदस्य थे उनको शादी के बारे में पूछने पर वह मारने पर उतारु हो गये और मेरे साथ सभी ने मिलकर मारपीट की इसी दौरान प्रदीप प्रजापत भी आ गया उसके आते ही मेरे मुंह व नाक, आंखों में लाल मिर्च डाल दी जिससे मेरी आंखे बंद हो गई और बाद में प्रदीप पुत्र आसाराम, सुरेन्द्र पुत्र आसाराम, धन्नदेवी पत्नी आसाराम, आसाराम, सुनिता, व परिवार के अन्य सदस्य ने मिलकर मेरे को थापा मुक्को व चप्पलों से मारपीट की तथा मेरे गले में पहना मंगलसूत्र व मेरी चुडिया तोड़ ली। मारपीट के दौरान मेरी कमर में गंभीर चोटे आई है। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर सभी के खिलाफ धारा 323, 341, 354, 308, 382, 143 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच अरविन्द कुमार पुनि को दी गई है। साभार


Share This News