ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM फाइबर कूलर एसोसिएशन ने शुरू किया सरकारी अस्पतालों में निशुल्क कूलर मरम्मत का कार्य Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन गर्मियों के मौसम में शहर के तमाम सरकारी अस्पतालों के सैकड़ों मरीजों को सुकून मिलेगा। बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन द्वारा सामाजिक सरोकारों के मद्देनजर आज से बीकानेर के सभी सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरी एवं पीबीएम अस्पताल में खराब पड़े सभी तरह के कूल्ररों (लोहे, फाइबर व प्लास्टिक) के निशुल्क मरम्मत का काम करवाने का शुभारंभ मेडिकल कोलेज प्रिंसिपल डॉ. एस.एस. राठौड़, पीबीएम सुप्रीडेंट डॉ. परमेन्द्र सिरोही की उपस्थिति में शुरू कर दिया गया है । एसोसिएशन के अध्यक्ष के के मेहता ने बताया कि बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन सामाजिक सरोकारों को लेकर सदैव अग्रणी भूमिका में रहा है और एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर समाज हित में कार्य किए जाते रहे हैं। इस अवसर पर जे.के. अग्रवाल, अजय महात्मा, कैलाश राजपुरोहित, मुदस्सर, घनश्याम नोखवाल, दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित हुए।

कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने किया मेडिकल से डॉक्टरेट की उपाधी प्राप्त शोधार्थी हेमलता शर्मा का सम्मान

Tp न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की बायोकेमेस्ट्री में कार्यरत हेमलता शर्मा द्वारा बायो केमेस्ट्री में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने पर सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा संम्मान किया गया|
सम्मान कार्यक्रम में फाउंडेशन कि निदेशक कामिनी भोजक मैया ने कहा कि हेमलता शर्मा का शोध कार्य इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मेडिकल के क्षेत्र में महिलाएं कम ही शोध का कार्य करती है और उसमे भी बायोकेमिकल विषय विशेषज्ञ होना अपने आप मे एक विशेष योग्यता रखता है
सचिव आर के शर्मा ने कहा कि हेमलता शर्मा द्वारा विषय विशेषज्ञ की उपाधि प्राप्त करना महिला वर्ग की बढ़ती सक्रियता और सम्रद्धि का परिचायक है वरिष्ठ समाजसेवी सत्यदेव शर्मा और पुरषोतम सेवक ने कहा कि हेमलता शर्मा का शोध आगामी पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बनेगा| प्रवक्ता नितिन वत्सस ने कहा कि हेमलता शर्मा बाल्यकाल से पढ़ाई में अव्वल और नए नए विषयो पर जिज्ञाशू रही हैइनके पिता बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्मलीन बजरंग शर्मा जी का पढ़ाई के प्रति जागरूकता रखने का परिणाम है कि आज हेमलता डॉक्टरेट बनी है
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत्त भोजक श्रीलाल सेवग, गिरधरपण्डित शर्मा डॉ अमित छापरवाल जितेंद भोजक, खुश, निशा,नताशा विनोद भोजक, महेश भोजक श्रीमती मणि शर्मा सहित समाज के गणमान्य जन मौजूद थे
नितिन वत्सस

IMG 20210301 WA0149 फाइबर कूलर एसोसिएशन ने शुरू किया सरकारी अस्पतालों में निशुल्क कूलर मरम्मत का कार्य Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20210301 WA0144 फाइबर कूलर एसोसिएशन ने शुरू किया सरकारी अस्पतालों में निशुल्क कूलर मरम्मत का कार्य Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News