Tp news उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, यह राज्य के विकास को समर्पित, जनकल्याणकारी, समस्त वर्गो के स्वप्नों को नई परवाज देने वाला, अभूतपूर्व, ऐतिहासिक एवं सर्वश्रेष्ठ बजट है।
मंत्री भाटी ने कहा गत वर्ष कोरोना महामारी ने न केवल राज्य के राजस्व वरन विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को भी बहुत प्रभावित किया, राज्य की समस्त आर्थिक व प्रशासनिक मशीनरी आम जनता की जान बचाने में लगी रही, बावजूद इसके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व से राज्य न केवल कोरोना की परास्त करने में देश में सर्वश्रेष्ठ राज्य साबित हुआ है, साथ ही विकास योजनाऐं भी पुनः पूरी रफ्तार से लागु हो रही है। मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता के हित में जो ऐतिहासिक बजट आज पेश किया है। उसमें राज्य के किसान, पशुपालक श्रमिक, युवा, महिला, वृद्ध, व्यवसायी, बेरोजगार, विद्यार्थी, कर्मचारी आदि समस्त वर्गो को पूरा ध्यान रखा गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सड़क, बिजली-पानी, उद्योग, स्वच्छता, खेलकूद आदि सभी क्षेत्रों में लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिये राज्य का खजाना खोल दिया गया है।
बजट में उच्च शिक्षा विभाग को मिली भरपूर वरियता – मंत्री भाटी ने स्वंय के उच्च शिक्षा विभाग को मुख्यमंत्री द्वारा वरियता देकर अनेक नवीन महाविद्यालयों की स्वीकृति, संसाधन उपलब्धता, छात्रहित में नवीन योजनाऐं, 3 हजार से अधिक नये कक्षा-कक्ष, पुस्तकालयें, प्रयोगशाला आदि के निर्माण की स्वीकृति दिये जाने पर अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की।
नवीन महाविद्यालयों की स्वीकृति – नवीन महाविद्यालयों में पीपाड़ (जोधपुर), फतेहगढ़ (जैसलमेर), साहवा (चूरू), खण्डेला (सीकर), कुचेरा (नागौर), मण्डावर (दौसा), उदयपुरवाटी (झंुझुनू), कल्याणपुर (बाड़मेर), मनियां (राजाखेड़ा-धौलपुर) व चिखली (डूंगरपुर) में नवीन महाविद्यालय खोले जायेंगे।
कन्या महाविद्यालयों की स्वीकृति – महिलाओं को उच्च शिक्षा मंे अधिक अवसर देने के लिये रामगढ़ पचवारा (लालसोट-दौसा), दूनी (टोंक), टोडाभीम, हिण्डौन सिटी (करौली), बाड़ी (धौलपुर), मेड़ता सिटी, लाडनू (नागौर), तख्तगढ़ (पाली), दांतारामगढ़ (सीकर), नोहर (हनुमानगढ़), श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) सरदारशहर (चूरू), सूरसागर (जोधपुर)मे नवीन कन्या महावि़द्यालय स्वीकृत किए गए है।
विशेष योग्यजन हेतु दो नवीन महाविद्यालय – उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मूक-बधिरों को समुचित अवसर प्रदान करने के लिए गांधी बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, माता का थान-जोधपुर एवं पौदार मूक बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय जयपुर में विशेष योग्यजन विद्यार्थियों हेतु दो नवीन महाविद्यालय बनाने की घोषणा की गई है।
दिवंगत विधायकों की स्मृति में कन्या महाविद्यालय स्वीकृत – वर्तमान विधानसभा के जिन चार विधायकों का आकस्मिक निधन हुआ है। उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए कुंवारिया-राजसमंद में किरण माहेश्वरी राजकीय कन्या महाविद्यालय, भीण्डर-उदयपुर में गजेन्द्र सिंह शक्तावत राजकीय कन्या महाविद्यालय, सुजानगढ़-चूरू में मास्टर भंवरलाल राजकीय कन्या महाविद्यालय व गंगापुर-भीलवाड़ा में कैलाश त्रिवेदी राजकीय कन्या महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा भी की गई है।
दिव्यांग महाविद्यालयी छात्रो को स्कूटी – काॅलेज जाने वाले दिव्यांग युवा छात्र-छात्राओं को दो हजार स्कूटी दी जायेंगी। इस पर 15 करोड़ रुपये का व्यय संभावित है।
कोलायत विधानसभा क्षेत्र को मिली अनेक सौगातें – मंत्री भाटी ने बताया कि, बजट में उनके विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत को भी अनेक सौगातें दी गई हैं। इसमें बीकानेर-झझु-दासुडी रोड़, (कोलायत) को स्वीकृति देकर क्षेत्र की बहु प्रतिक्षित मांग को पूर्ण किया गया है। इसी प्रकार बच्छासर से चावड़ा बस्ती होते हुये एन.एच.-11 तक सड़क स्वीकृत कि गई है। कोलायत में नवीन ट्रोमा सेन्टर भी स्वीकृत हुआ है। कोलायत क्षेत्र के सैकड़ों गावों में घर-घर पेयजल आपूर्ति हेतु कोलायत जल प्रदाय परियोजना गजनेर लिफ्ट एवं कोलायत लिफ्ट के विकास की स्वीकृति। नोखा-बीकानेर पेयजल परियोजना हेतु 750 करोड़ रुपये की लागत के कार्य प्रारम्भ होगे जिसमें कोलायत विधानसभा के 9 गावों के हजारो ग्रामवासी लाभान्वित होगें। राज्य में सर्वधर्म सम्भाव बढ़ावा देने के लिये विकसित किये जा रहे 100 करोड़ रुपये के धार्मिक पर्यटन सर्किट में कोलायत को शामिल किया गया है। जिससे कोलायत तीर्थ स्थल का पर्यटन केन्द्र के रूप में ओर अधिक विकास संभव होगा। बीकानेर जिले से जुड़ी तीन लिफ्ट नहरों के विकास हेतु 100 करोड़ रुपये प्रस्तावित है इससे कोलायत क्षेत्र के किसानों को भी लाभ मिलेगा।
बीकानेर जिले की अनेक मांगे पूर्ण – उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने बजट में बीकानेर जिले को भी अनेक प्रकार की सौगातें मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा 50 बेड का प्ब्न् आयुर्वेद व नेचुरोपैथी महाविद्यालय, श्रीडूंगरगढ़ में महाविद्यालय, इन्डोर हाॅल, मिनी फूड पार्क, पूगल में गौण मण्डी, अम्बेडकर छात्रावास, बीकानेर शहर की सड़के, कोलायत, खाजूवाला, नोखा पेयजल परियोजना, इ.गा.न.प. जीर्णोद्धार, डयरी विज्ञान व खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, वाणिज्यिक न्यायालय, वरिष्ठ सिविल न्यायालय, ए.टी.एस. चैकी, ग्रामीण सड़के आदि बीकानेर जिले के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी।
सर्वजन हितकारी एवं दूरदर्शी बजट – मंत्री भाटी ने कहा यह बजट राज्य के सर्वागीण विकास को नई ऊँचाईयों पर लेने जाने वाला साबित होगा। इसमें एक ओर जहां राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को विश्व स्तरीय बनाने पर बल है जिसके लिये राज्य हैल्थ बिल लाया जायेगा, राज्य की जनता को यह सुविधाऐं निःशुल्क मिल सकें इस हेतु प्रावधान किये गये है। स्कूल शिक्षा को समय की मांग अनुसार विकसित रूप देते हुये 1200 अंग्रेजी माध्यम महात्मा गांधी विद्यालय स्वीकृत किये गये है, 600 विद्यालयों में कृषि संकाय की स्वीकृति, 50 नये विद्यालय, पूरे राज्य में 7 हजार कि.मी. ग्रामीण सड़कों के विकास हेतु हजारों करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। किसानों के सम्बलन हेतु कृषक साथी योजना, पशुपालको हेतु निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा, 64 उपखण्ड़ों में औद्योगिक क्षेत्र विकास, युवा सम्बल योजना में युवाओं को लाभ, युवाओं के लिय 50 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट योजना अन्तर्गत 5 लाख तक के लोन स्वरोजगार हेतु, 8 नये अल्प संख्यक छात्रावास, सरकारी कर्मचारियों के कोरोना काल के दौरान रोके गये 15 दिवस के वेतन भुगतान की स्वीकृति भी बजट में जारी कर दी गई है। महिलाओं के लिये निःशुल्क सेनेटेरी पैड़ देने का प्रावधान कर मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को बहुत राहत प्रदान की गई है। इस प्रकार यह बजट राज्य की आमजनता के कल्याण एवं विकास को पूर्णरूपेण समर्पित है। इसके लिए राज्य की जनता मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की हृदय से आभारी है।
आर्थिक चुनोतियों व कोरोना काल को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शानदार व संतुलित बजट पेश किया हैं। बजट मे कृषि, चिकित्सा, शिक्षा, औद्योगिक विकास व इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया गया हैं। बजट मे समाज के सभी वर्गों के कल्याण की बात की गई हैं। यह बजट प्रदेश को प्रगति के पथ पर लाते हुए विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।_ जिया उर रहमान आरिफ। प्रदेश सचिव
राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी।