ताजा खबरे
बीकानेर : 1051 कन्याओं का पूजनभाजपा ने मनाया स्थापना दिवस, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में, पूर्व विधायक की कुशलक्षेम पूछीपुलिस का ऑपरेशन फ्लैश आउट, बीकानेर में अवैध हथियार व मादक पदार्थ जब्तबीकानेर में बहनों द्वारा विराट राष्ट्रोदय पथ संचलनराजस्थान में सस्ती हुई बिजली, फ्यूल चार्ज आधा इतनी राहतपीबीएम हॉस्पिटल परिसर में फोटो स्टेट के अधिक पैसे लेने पर आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक व्यास ने कहा यह नहीं चलेगागर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असर
IMG 20210223 WA0160 1 व्यापारियों ने इन मुद्दों पर किया मंथन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। राजस्थान में एमएसएमई इकाइयों को बढावा देने हेतु उद्योग विभाग जयपुर द्वारा वेबिनार आयोजित किया गया जिसमें जिला उद्योग केंद्र, बीकानेर जिला उद्योग संघ, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल, बींछवाल उद्योग संघ व अनेक उद्यमियों ने भाग लिया. वेबिनार में ऑनलाइन पोर्टलों के बारे में अतिरिक्त निदेशक उद्योग अरविन्द लड्ढा व सिडबी के पोर्टल विशेषज्ञों ने पीएसबी लोन 59 मिनट्स जिसमें कि 59 मिनट्स में लोन उपलब्ध करवाने की जानकारी प्रदान की गई | साथ ही यह भी बताया कि ट्रेडस के माध्यम से विक्रेताओं द्वारा विक्रय करने पर बिलों को भुगतान वित्तीय संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन कर दिया जाएगा और विक्रेता और क्रेता द्वारा बिल का निर्धारण होने के बाद विक्रेता के खाते में 2 दिन बाद बिल की राशि आ जायेगी। और साथ ही जेम पोर्टल के बारे में बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से उद्यमी अपना पंजीयन करवाकर अपने उत्पाद की बिक्री बढा सकता है और यहाँ पंजीकृत उत्पादों को सरकार के विभिन्न विभाग व अन्य संस्थाएं इस पोर्टल के माध्यम से खरीद करते है जिससे स्टार्टअप व एमएसएमई इकाइयों को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलता है | इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू, बींछवाल उद्योग संघ अध्यक्ष प्रशांत कंसल, जिला उद्योग अधिकारी अतुल शर्मा, अतिरिक्त निदेशक सुरेन्द्र कुमार, निर्मल पारख, गौरव माथुर, श्रीधर शर्मा, पवन चांडक, योगेश दत्त गौड़, निमेश अग्रवाल, पंकज बिहाणी, मनीष तापडिया, सीए राजेश भूरा, विमल तापड़िया, उमेश व्यास, जुगल किशोर अग्रवाल आदि अधिकारी व उद्यमी शामिल हुए।


Share This News