बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने भेंट किए डस्टबिन
Tp न्यूज़, बीकानेर। ‘स्वच्छ बीकाणा स्वस्थ बीकाणा’ अभियान के तहत सोमवार को रात्रि कालीन सत्र में कोटगेट क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर चल रहे अभियान के तहत प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा, स्वच्छता प्रभारी कपिल कुमार, किशन गोपाल पुरोहित ने कोटगेट सब्जी मंडी क्षेत्र में सब्जी विक्रेताओं को सड़क पर कचरा नहीं फेंकने और डस्ट बिन रखने की समझाइश की। कटारिया ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी इसकी नियमित समीक्षा करें तथा नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। आवश्यकता पड़ने पर चालान भी काटे जाएं। कटारिया ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निगम के स्वच्छता कार्य का औचक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने आमजन को स्वच्छता का महत्व बताया तथा कहा कि स्वच्छता सर्वे के मद्देनजर यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण है। प्रत्येक नागरिक स्वच्छता का महत्त्व समझें तथा शहर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाए रखने में भागीदारी निभाएं। अधिकारियों ने दाऊजी रोड तक सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों ने क्षेत्र की सघन सफाई की। वहीं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की ओर से डस्टबिन भेंट किए गए। अधिकारियों द्वारा यह डस्ट बिन दुकानदारों को दिए गए और इनका उपयोग करने के निर्देश दिए। प्रवक्ता सोनू राज असुदानी और लक्ष्मण गहलोत मौजूद रहे। अभियान के तहत 24 फरवरी को मुरलीधर व्यास नगर में कम्पैन चलाया जाएगा।
सरस फाउंडेशन एवं डॉ लाजपतराय मेहरा न्यूरोथैरेपी केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में नि: शुल्क न्यूरोथैरेपी शिविर गंगाशहर के सेठिया भवन में सम्पन्न हुआ। सरस फाउंडेशन की चेयरमैन पिंकी जोशी ने बताया कि आज के समय में हर कोई व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है। न्यूरोथैरेपी अंधेरे में आशा की एक किरण के रूप में बिना दवा सफल उपचार की विश्वसनीय विधि है। जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि पार्षद श्री शिवचंद्र पड़िहार, श्री रामदयाल पंचारिया और श्रीमती शुक्लाबाला ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में वरिष्ठ न्यूरोथैरेपिस्ट श्री नकुल सिंह राठौड़ व उनकी कुशल टीम द्वारा घुटनों तथा जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, माइग्रेन, शुगर, बी.पी., सर्वाईकल दर्द, विटामिन्स की कमी, पैरालाईसिस, बवासीर, पेट की बीमारियां, साइटिका दर्द, महिलाओं सम्बन्धी रोग, हार्मोन्स की गड़बड़ियां आदि सभी प्रकार के 125 रोगियों का उपचार बिना किसी दवा के किया गया। शिविर में डॉ. अनिल गुप्ता, श्री भूपसिंह तिवाड़ी, श्रीमती रेशमा वर्मा, श्री किशनलाल जोशी, श्रीमती निधि गौड़, श्री अरविन्द सिंह शेखावत, श्री अनिल बोगिया, श्री राजेश मिड्ढा, श्री धर्मचंद सेठिया आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। शिविर संयोजिका पिंकी जोशी ने सबको सम्बोधित करते हुए कहा कि मंद-बुद्धि बच्चे, लकवा, हकलाने और तुतलाने के लिए तो न्यूरोथैरेपी एक वरदान के रूप में सिद्ध हुई है अंत में सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।