Tp न्यूज़, बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर जिलाध्य्क्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में पेट्रोलियम पदार्थों पर दो प्रतिशत वैट कम किये जाने को प्रदेश की जनता के साथ मजाक बताया है।
जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा पूरे भारत मे राजस्थान में पेट्रोल व डीजल पर सर्वाधिक वैट टैक्स और अतिरिक्त सेस लगा हुआ है जिसके कारण राजस्थान में देश भर का सर्वाधिक महंगा पेट्रोल और डीजल बेचा जा रहा है, जबकि पड़ोस के राज्य पंजाब, हरियाणा और गुजरात मे 10 रुपये कम दाम पर पेट्रोलियम उत्पाद बिक रहा है। सिंह ने बताया की राजस्थान में भाजपा सरकार के समय में यह टैक्स कम था जिसे अशोक गहलोत सरकार ने गुपचुप तरीके से बढ़ा दिया।
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार पर देश में सबसे महंगे पेट्रोल और डीजल के दाम करने के लिये चारों तरफ से दबाव है, जिसके चलते सरकार ने 2 प्रतिशत वैट में राहत दी है जो पर्याप्त नही है। अभी भी पूरे भारत मे सर्वाधिक वैट टैक्स की मार राजस्थान के उपभोक्ता झेल रहे है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से अन्य राज्यो के समकक्ष लाने के लिये 10 प्रतिशत तक वैट कम करने की मांग की है ।