ताजा खबरे
IMG 20210220 131931 scaled मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट 24 से Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़, बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब समिति के बैनर तले 27 वां मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट पुष्करणा स्टेडियम में खेला जाएगा। 24 से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश की दस टीमों के खिलाड़ी जोर अजमाईश करेंगे। आयोजन समिति के संरक्षक देवकिशन चांडक ने बताया कि प्रदेश का एक मात्र ऐसा टूर्नामेंट है,जो अनवरत अभी तक जारी है। इस प्रतियोगिता से बीकानेर व राज्य के बेहतरीन खिलाडिय़ों का संगम होता है। पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी,विशिष्ट अतिथि मगन सिंह राजवी बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता देवकिशन चांडक करेंगे। खिलाडिय़ों के रहन,खाने की व्यवस्था रमण भवन में की गई है। प्रतियोगिता की रनिंग ट्रॉफी पूर्व फुटबालर डी पी जोशी की स्मृति में उनके परिवार की ओर से दी जा रही है। स्वागताध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता,उपविजेता व प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का पुरस्कार बेनेक्यू मोबाइल की ओर से दिएं जाएंगे। वहीं विजेता टीम के खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार गौतम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रदान किये जाएंगे। इसी तरह उप विजेता टीम के खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार विजय शंकर पुरोहित (पं सुशिया महाराज) वेद प्रचार प्रसार समिति की ओर से दिएं जाएंगे। इसके अलावा पहली बार जोधपुर की अमित सेठी मेमोरियल फुटबाल क्लब की ओर से विजेता-उपविजेता टीम को अलग से ट्रॉफी तथा शिवदत्त बोड़ा (जबरू जी) परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किये जाएंगे। यहीं नहीं मैन ऑफ द मैच को झकास पापड़ की ओर से गिफ्ट हेम्पर प्रदान किये जाएंगे। इस अवसर पर प्रतियोगिता की विजेता-उपविजेता ट्रॉफी का लोक ार्पण बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड अजय पुरोहित,नवल पुरोहित,श्रीगोपाल व्यास,विजय शंकर हर्ष,विमल राय आचार्य,चन्दू पणिया,अरविन्द ऊभा,इन्द्र जोशी,गोकुल प्रसाद पुरोहित,अशोक छंगाणी,हेमन्त किराडू,नारायण दास बोहरा,जितेन्द्र पुरोहित,नवरतन जोशी द्वारा की गई।ये टीमें दिखाएगी दमखमआयोजन सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता में मारवाड़ क्लब जोधपुर,डीएफए नोहर,जिला फुटबाल संघ अजमेर,बी आर संघ जैसलमेर फुटबाल क्लब,डीएफए नागौर,रालावत फुटबाल क्लब उदयपुर,जिला फुटबाल क्लब जयपुर,जिला फुटबाल संघ बीकानेर,यूनाईटेड क्लब कोटा की टीमें भाग लेंगी।


Share This News