ताजा खबरे
राजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरारयुवती का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दीजहरीला प्रदूषण : राजस्थान के 5 शहर रेड जोन में, जयपुर सबसे ऊपरभैरव अष्ठमी महोत्सव 23 नवम्बर को, अभिनेत्री अपरा मेहता आएगी
15 37 26 surysptmi1 सूर्य सप्तमी पर शोभा यात्रा निकली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। सूर्य उपासना का पर्व सूर्य सप्तमी के मौके पर शहर के प्राचीन लक्ष्मीनाथ मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है । लक्ष्मीनाथ मंदिर में भगवान सूर्यनारायण का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई गई। इससे पूर्व सुबह लाल चंदन, दूध और पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके बाद सूर्यदेव को पालकी में विराजमान कर शोभायात्रा लक्ष्मीनाथ मंदिर से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गो से वापिस लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर तक पहुंचेगी। इस शोभायात्रा में सूर्यदेव की सवारी रवाना हुई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया यात्रा का जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
सूर्यदेव के रथ के साथ यात्रा दांती बाजार, बड़ा बाजार, नाइयो की गली, मरूनायक मोहल्ला, मोहता चौक, होते हुवे रांगड़ी मोहल्ला से भुजिया बाजार से घूमचक्कर से होते लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचेगी। रवि रश्मि युवा संगठन समिति रांगड़ी चौक कार्यकर्ता सहित सेवग समाज के लोग यात्रा में शामिल है। आज सांय लक्ष्मीनाथ मंदिर में भगवान सूर्यदेव की आरती भी की जाएगी


Share This News