ताजा खबरे
बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक लीHeadlines न्यूज़, खास खबरों पर नज़रगाइडलाइन जारी, मसाज सेंटर आवासीय भवनों में नहीं चलेंगे
15 37 26 surysptmi1 सूर्य सप्तमी पर शोभा यात्रा निकली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। सूर्य उपासना का पर्व सूर्य सप्तमी के मौके पर शहर के प्राचीन लक्ष्मीनाथ मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है । लक्ष्मीनाथ मंदिर में भगवान सूर्यनारायण का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई गई। इससे पूर्व सुबह लाल चंदन, दूध और पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके बाद सूर्यदेव को पालकी में विराजमान कर शोभायात्रा लक्ष्मीनाथ मंदिर से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गो से वापिस लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर तक पहुंचेगी। इस शोभायात्रा में सूर्यदेव की सवारी रवाना हुई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया यात्रा का जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
सूर्यदेव के रथ के साथ यात्रा दांती बाजार, बड़ा बाजार, नाइयो की गली, मरूनायक मोहल्ला, मोहता चौक, होते हुवे रांगड़ी मोहल्ला से भुजिया बाजार से घूमचक्कर से होते लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचेगी। रवि रश्मि युवा संगठन समिति रांगड़ी चौक कार्यकर्ता सहित सेवग समाज के लोग यात्रा में शामिल है। आज सांय लक्ष्मीनाथ मंदिर में भगवान सूर्यदेव की आरती भी की जाएगी


Share This News