ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
15 37 26 surysptmi1 सूर्य सप्तमी पर शोभा यात्रा निकली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। सूर्य उपासना का पर्व सूर्य सप्तमी के मौके पर शहर के प्राचीन लक्ष्मीनाथ मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है । लक्ष्मीनाथ मंदिर में भगवान सूर्यनारायण का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई गई। इससे पूर्व सुबह लाल चंदन, दूध और पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके बाद सूर्यदेव को पालकी में विराजमान कर शोभायात्रा लक्ष्मीनाथ मंदिर से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गो से वापिस लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर तक पहुंचेगी। इस शोभायात्रा में सूर्यदेव की सवारी रवाना हुई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया यात्रा का जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
सूर्यदेव के रथ के साथ यात्रा दांती बाजार, बड़ा बाजार, नाइयो की गली, मरूनायक मोहल्ला, मोहता चौक, होते हुवे रांगड़ी मोहल्ला से भुजिया बाजार से घूमचक्कर से होते लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचेगी। रवि रश्मि युवा संगठन समिति रांगड़ी चौक कार्यकर्ता सहित सेवग समाज के लोग यात्रा में शामिल है। आज सांय लक्ष्मीनाथ मंदिर में भगवान सूर्यदेव की आरती भी की जाएगी


Share This News