ताजा खबरे
IMG 20210214 WA0134 जनसंपर्क रत्न अवार्ड अर्पित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

प्रसार की ओर से जोशी को लाइफटाइम अचीवमेंट और गोस्वामी को जनसंपर्क रत्न अवार्ड अर्पित
भविष्य में किशन व्यास ‘आजाद’ और घनश्याम गोस्वामी की स्मृति में दिए जाएंगे पुरस्कार
Tp news बीकानेर। पब्लिक रिलेसंस एंड एलाइड सर्विसेज एसोसिएशन आॅफ राजस्थान ‘प्रसार’ की ओर से रविवार को जनसंपर्क विभाग के पूर्व वरिष्ठ फोटोग्राफर हरिदत्त जोशी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और पूर्व जनसंपर्क अधिकारी रवि गोस्वामी को जनसंपर्क रत्न सम्मान से विभूषित किया गया।
मुरलीधर व्यास नगर के स्टेपिंग स्टोन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर मकसूद अहमद थे। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क विभाग में बीकानेर का सतत प्रतिनिधित्व रहा है। युवा पीढ़ी भी इस परम्परा को निभा रही है। उन्होंने कहा कि यह विभाग, राज्य सरकार का महत्वपूर्ण विभाग है। प्रसार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के सम्मान की परम्परा को उन्होंने अनुकरणीय बताया।
वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि सरकार की नीतियांे और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने में जनसंपर्क विभाग अहम भूमिका निभाता है। सोशल मीडिया के दौर में आए बदलाव की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि विभाग के पूर्व अधिकारियों ने सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतरीन परिणाम दिए। इनका सम्मान एक अच्छी शुरूआत है। इससे युवा जनसंपर्क कर्मियों को इनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सीखने के अवसर मिलेंगे।
महात्मा गांधी जयंती आयोजन समिति के संयोजक संजय आचार्य ने कहा कि बदलते समय के साथ जनसंपर्क के तौर-तरीकों में भी बदलाव आया है। आज फेसबुक, ट्विटर और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफाॅर्म के माध्यम से वैचारिक आदान-प्रदान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सूचना तकनीक के विकास ने इस कार्य को आसान कर दिया है, लेकिन इसके साथ सटीकता और प्रामाणिकता की चुनौती भी खड़ी हो गई है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व संयुक्त निदेशक दिनेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि हरिदत्त जोशी और रवि गोस्वामी ने जनसंपर्क विभाग में जिले का बेहतरीन प्रतिनिधित्व किया तथा विभागीय गतिविधियों के सफल संचालन में प्रभावी भूमिका निभाई। पूर्व उपनिदेशक मोहम्मद सलीम ने ‘जनसंपर्क दिशा और दशा’ विषय पर अपनी बात रखी तथा इक्कीसवीं सदी में जनसंपर्क विधा के बदलते आयामों के बारे में बताया।
आयोजन प्रभारी और प्रसार के प्रदेश उपाध्यक्ष हरि शंकर आचार्य ने बताया कि संस्था द्वारा जनसंपर्क दिवस (21 अप्रैल) के अवसर पर इस सम्मान की शुरूआत की गई। लाॅकडाउन और कोरोना गाइडलाइन के कारण गत वर्ष इसका आयोजन नहीं हो सका। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। इससे पहले जोशी एवं गोस्वामी का सम्मान किया गया। नवनियुक्त जनसंपर्क अधिकारी अमनदीप बिश्नोई और स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के डाॅ. विजय शंकर आचार्य ने पत्रवाचन किया।
इस अवसर पर रवि गोस्वामी ने कहा कि अपनों के बीच मिले सम्मान को अविस्मरणीय बताया तथा कहा कि सेवाकाल के अनुभव साझा किए। उन्होंने जनसंपर्क अधिकारी के दायित्वों के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन सुनीलम् पुरोहित ने किया।
कार्यक्रम में दिनेश चूरा, अविनाश आचार्य, पवन व्यास, विजय बाफना, व्यास योगेश राजस्थानी, कृष्ण कांत व्यास, डाॅ. अश्विनी रावत, विकास व्यास, दुर्गाशंकर आचार्य, जितेन्द्र व्यास आदि मौजूद रहे।
व्यास और गोस्वामी की स्मृति में दिए जाएंगे अवार्ड
प्रसार के उपाध्यक्ष हरि शंकर आचार्य ने बताया कि प्रसार द्वारा दिए जाने वाले यह अवार्ड भविष्य में विभाग के दिवंगत वरिष्ठ अधिकारियों की स्मृति में दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लाइफ टाइम अचीवमंट अवार्ड पूर्व जनसंपर्क अधिकारी स्व. घनश्याम गोस्वामी तथा जनसंपर्क रत्न अवार्ड पूर्व उपनिदेशक स्व. किशन कुमार व्यास ‘आजाद’ की स्मृति में दिया जाएगा। इनकी घोषणा जनसंपर्क दिवस के अवसर पर 21 अप्रैल को होगी।


Share This News