ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 58 श्रीराज रतन बिहारी मंदिर में 13 को दीपमाला, 16 को चंग धमाल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। श्रीराज रतन बिहारी मंदिर में 13 फरवरी 2021 को दीपमाला होगी वह  14 फरवरी 2021 को दोपहर 12:00 बजे गोवर्धन पूजा एवं दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक अन्नकूट के दर्शन होंगे मंदिर अधिकारी श्री चिरंजीलाल पारीक ने जानकारी दी। पारीक ने बताया यह कार्यक्रम श्री वल्लभाचार्य महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा खंजर क्लब द्वारा दिनांक 16 फरवरी 2021 को बसंत पंचमी (बसंत उत्सव) सायं 5:00 से 7:00 बजे तक चंग धमाल बांसुरी वादन का आयोजन होगा।

आज आचार्य के चौक में वाचनालय के पुनर्निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ। अखिल भारतीय पुष्करणा युवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार आचार्य श्रीमती मीना आचार्य प्रदेश अध्यक्ष पुष्करणा युवा समिति वरिष्ठ उपाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन ने संपूर्ण विधि विधान के साथ धार्मिक विधि पूर्वक भूमि पूजन किया । इस अवसर पर कोलकाता के पंडित पंडित जितेंद्र आचार्य ने मंत्रोचार के साथ विधि-विधान से भूमि पूजन कार्य को संपन्न करवायाइस अवसर पर महेंद्र आचार्य अशोक आचार्य सुधीर व्यास मनोज पुरोहित संजय पुरोहित दुर्गा शंकराचार्य टनू काका आदि मौजूद थे

IMG 20210212 WA0071 श्रीराज रतन बिहारी मंदिर में 13 को दीपमाला, 16 को चंग धमाल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

1026 फ्रंट लाइनर्स ने लगवाई कोविड वैक्सीन की पहली डोज

IMG 20210212 WA0149 श्रीराज रतन बिहारी मंदिर में 13 को दीपमाला, 16 को चंग धमाल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Tp न्यूज़, बीकानेर। कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान में शुक्रवार को 1026 फ्रंट लाइनर्स का टीकाकरण किया गया। फिर से एक भी व्यक्ति को ए ई एफ आई लक्षण यानिकि दुष्प्रभाव नहीं आए। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि पीबीएम अस्पताल, जिला अस्पताल, शहरी व ग्रामीण सीएचसी-पीएचसी सहित कुल 25 केन्द्रों पर बूथ बनाकर टीकाकरण किया गया। 215 को कोविशील्ड व 811 को कोवेक्सीन की प्रथम डोज दी गई। कोविशील्ड की 22 व कोवेक्सीन की 45 वायल उपयोग में लाई गई। शुक्रवार को पंचायती राज विभाग के 40 से अधिक, पुलिस, बीएसएफ व होम गार्ड के 831 से अधिक, नगर निकाय के 38 व राजस्व विभाग के 2 फ्रंटलाइनर्स के साथ 61 स्वास्थ्य कर्मियों ने भी टीकाकरण करवाया। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार व रविवार को टीकाकरण अभियान को विश्राम दिया गया है। सोमवार को कृषि विभाग व समाज कल्याण विभाग तथा बुधवार को प्राथमिक शिक्षा से जुड़े शिक्षकों व फ्रंट लाइनर्स को वैक्सीन दी जाएगी।


Share This News