ताजा खबरे
बीकानेर : लाभुजी कटला में 40 साल पुरानी वायरिंग बदलेगी, तत्काल हटाने के निर्देशभाजपा रानी बाजार मंडल की कार्यकारणीबीकानेर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, तिरंगा यात्रा में दिखा उत्साहमुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा शनिवार को आएंगे बीकानेर, मिनट टू मिनट ये रहेगा कार्यक्रमबिजली बन्द रहेगी, 2 घंटे असरविप्र बीकानेर द्वारा कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम 18 कोबीकानेर : भ्रूण लिंग जांच में लिप्त दलाल सेवानिवृत्त नर्स गिरफ्तारएमजीएसयू :साक्षी मिस फेयरवेल, अरमान बने मिस्टर फेयरवेलपर्यटन व्यवसाय पर दोहरी मार! 80 प्रतिशत बुकिंग रद्द ?ये है कारणएक शाम देश के जांबाज वीर जवानों के नाम ” देशभक्ति गीत संगीत कार्यक्रम आज
21 40 54 8846328kocharcoronayodha डॉ संजय कोचर को कोरोना योद्धा सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर। कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को झकझाोर के रख दिया था। इस दौर में चिकित्सकों की सेवाएं महत्वपूर्ण रहीं। ऐसे ही बीकानेर के लोकप्रिय डॉं संजय कोचर जिन्होंने कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की। डॉ. कोचर की सेवाओं को सम्मान देने हेतु समस्त कोचर परिवार द्वारा डॉ संजय कोचर को कोरोना योद्धा से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलक्टर नमित मेहता, विशिष्ट अतिथि डॉ कर्नल विष्णु शर्मा, कुलपति वेटरनरी विश्वविद्यालय राजस्थान अध्यक्षता प्रोफेसर कान्ति कुमार कोचर उपस्थित रहे।डॉ संजय कोचर ने कहा कि हमारे लिये बहुत कठिन समय था और हमारी पूरी यूनिट ने मिलकर इस महामारी को हराने में कामयाब रहे। कार्यक्रम के संचालक जीतू कोचर ने अपने परिवार के डॉ संजय कोचर को कोचर कुल व जैन समाज का गौरव बताया।इस दौरान जयचन्दलाल डागा, सुशील बैद, विजय कोचर, चन्द्र कुमार कोचर, डॉ धनपत कोचर, डॉ अजित कोचर, ऋषभ सेठिया आदि ने अतिथियों का शॉल, सॉफा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। कोचर चौक की छोटी बालिकाएं साईसा कोचर व अनुकृति कोचर ने अतिथियों को तिलक लगाकर स्वागत किया। कोचर फ्रेंड्स कल्ब के सभी सदस्यों ने डॉ संजय कोचर को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया एवं फ्रेंड्स क्लब के सुमित कोचर एवं कुणाल कोचर का कोरोना योद्धा सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर अभिनन्दन किया। इस दौरान शहर कोतवाल नवनीत सिंह को भी कोरोना योद्धा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


Share This News