ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी कोबारिश के साथ सर्दी बढ़ेगीदेश विदेश: एक नज़र, ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, ली शपथशिक्षा विभाग ने शुरू की जांच, अश्लील वीडियो का मामलाहिरण के बच्चे को जंगली कुत्तों से बचाकर किया वन विभाग को सुपुर्द
IMG 20231123 090506 13 वार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जिले में नवसृजित नगर पालिकाओं के पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन हेतु वार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में 9 फरवरी तक दावे तथा आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 6, 9 तथा 10 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए नवीन कार्यक्रम घोषित किया गया है। नवीन कार्यक्रम के अनुसार परिसीमांकन के प्रस्ताव पर 21 जनवरी से 9 फरवरी तक आपत्तियां आमंत्रित कर आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।

10 फरवरी 2025 से 1 मार्च 2025 तक वार्ड गठन मय नक्शे एवं प्राप्त दावों तथा आपत्तियों पर टिप्पणी के सहित राज्य सरकार को प्रेषित किए जाएंगे, 2 मार्च से 21 मार्च तक राज्य सरकार द्वारा आपत्तियों का निस्तारण करते हुए प्रस्तावों का अनुमोदन किया जाएगा।

श्रीमती वृष्णि ने बताया कि नवसृजित नगर पालिकाओं के पुनर्गठन एवं सीमांकन के संबंध में 20 जनवरी को प्रकाशित प्रारूप के नोटिस को बीकानेर व लूणकरनसर उपखंड अधिकारी तथा खाजूवाला, लूणकरणसर तथा नापासर नगर पालिका कार्यालय में चस्पा करने तथा क्षेत्राधिकार में आने वाली नगर पालिका के दावे और आपत्तियों को 9 फरवरी तक प्राप्त कर समीक्षात्मक रिपोर्ट के साथ भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।


Share This News