ताजा खबरे
राजस्थानी उजास-उच्छब 2025, राज्यपाल ने किया बैनर विमोचनबीकानेर के व्यापारियों ने दिवंगत आत्माओं को दी श्रद्धांजलिबीकानेर : जैसलमेर रोड़ सर्विस लेन और आरओडब्ल्यू से 15 दिन में हटाए जाएं अतिक्रमण-जिला कलेक्टरबीकानेर, धरणीधर मैदान में देखेंगे आईपीएल मैच, बिग स्क्रीन व फैन पार्क तैयारसिंथेसिस में जेईई व नीट के लिए कॅरियर गाइडेंस सेमिनार 24 व 25 मार्च कोचिकित्सक पर एसिड गिराने का मामला दर्जमृतक की पत्नी ने युवती पर आत्महत्या के लिए लगाया उकसाने का आरोपअंतरिक्ष में 48 साल से गूंज रहा है यह गाना, दुनिया हैरानपटवारी भर्ती परीक्षा : 4 लाख से अधिक आवेदन मिलेदेश-विदेश की खास खबरों पर नज़र, हेडलाइंस
IMG 20211123 WA0155 1 4 साल पुरानी गाड़ी की सर्विस करवाने पर छूट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर में रिद्धि हुंडई में फिर से हुंडई द्वारा आयोजित रीयूनियन कैम्प दिनाक 22 नवंबर से आयोजित किया गया।जिसमे ग्राहको को 4 साल पुरानी गाड़ी की सर्विस करवाने पर मेकैनिकल लेबर पर 30% डिस्काउंट, एलाइनमेंट और बैलेंसिंग दोनो करवाने पर 50% डिस्काउंट व मैकेनिकल लेबर पर अलग से ड्राई वाश करवाने पर 10% डिस्काउंट का लाभ दिया जा रहा है। रिद्धि हुंडई के GM अमित टाक ने बताया कि इस आफर के साथ ही कस्टमर को फ्री पिक एंड ड्रॉप की भी सुविधा व इसके साथ साथ लाइव स्ट्रीमिंग की भी सुविधा मिलेगी जिससे कस्टमर अपनी गाड़ी की सर्विस को घर बैठे लाइव देख पायेगा। और इसके अलावा कस्टमर की सुविधा को देखते हुए रविवार को भी वर्क शॉप खोलने का निर्णय लिया गया है।रिद्धि हुंडई के वर्क शॉप मैनेजर शहज़ाद ज़ैदी व CR मैनेजर निशा पाण्डे की तरफ से भी इस कैम्प के आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए पूर्ण प्रयास किया जाएगा कि ग्राहको को संतोषजनक सेवायें उपलब्ध करवाई जाए। इस ऑफर का लाभ ग्राहक 22 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक उठा पायेगा।


Share This News