


Thar पोस्ट। बीकानेर में रिद्धि हुंडई में फिर से हुंडई द्वारा आयोजित रीयूनियन कैम्प दिनाक 22 नवंबर से आयोजित किया गया।जिसमे ग्राहको को 4 साल पुरानी गाड़ी की सर्विस करवाने पर मेकैनिकल लेबर पर 30% डिस्काउंट, एलाइनमेंट और बैलेंसिंग दोनो करवाने पर 50% डिस्काउंट व मैकेनिकल लेबर पर अलग से ड्राई वाश करवाने पर 10% डिस्काउंट का लाभ दिया जा रहा है। रिद्धि हुंडई के GM अमित टाक ने बताया कि इस आफर के साथ ही कस्टमर को फ्री पिक एंड ड्रॉप की भी सुविधा व इसके साथ साथ लाइव स्ट्रीमिंग की भी सुविधा मिलेगी जिससे कस्टमर अपनी गाड़ी की सर्विस को घर बैठे लाइव देख पायेगा। और इसके अलावा कस्टमर की सुविधा को देखते हुए रविवार को भी वर्क शॉप खोलने का निर्णय लिया गया है।रिद्धि हुंडई के वर्क शॉप मैनेजर शहज़ाद ज़ैदी व CR मैनेजर निशा पाण्डे की तरफ से भी इस कैम्प के आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए पूर्ण प्रयास किया जाएगा कि ग्राहको को संतोषजनक सेवायें उपलब्ध करवाई जाए। इस ऑफर का लाभ ग्राहक 22 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक उठा पायेगा।


