ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 160 सार-समाचार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। मेडिकल ऑक्सीजन कमी को दूर करने हेतु बीकानेर जिला उद्योग संघ का सुझाव हुआ मान्य । राज्य सरकार ने की विशेष पैकेज की घोषणा।
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भिजवाकर मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने हेतु प्रेरित कर प्लांट लगाने पर सब्सिडी जारी करने हेतु सुझाव दिया । इस हेतु राज्य सरकार ने मेडिकल ऑक्सीजन निर्माता उद्यमों हेतु विशेष पैकेज देने की घोषणा की है । इससे राज्य में अधिक से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा और ऑक्सीजन की कमी के कारण राज्य पर आई विपदा को दूर किया जा सकेगा । राज्य सरकार ने मेडिकल ऑक्सीजन निर्माताओं को दिए विशेष पैकेज के अंतर्गत पात्रता प्राप्त करने के लिए उद्यमों द्वारा कम से कम एक करोड रुपए का निवेश तथा दिनांक 30 सितंबर 2021 तक उत्पादन प्रारंभ करना आवश्यक होगा । साथ ही राजस्थान एम एस एम ई एक्ट 2019 में अंकित प्रावधानों के अनुसार ही प्रारंभिक 3 वर्षों हेतु औद्योगिक गतिविधियों हेतु राज्य सरकार से संबंधित विभागों की नियामक स्वीकृतियों एवं निरीक्षण से छूट प्रदान की जाएगी । उद्यमों द्वारा प्लांट एवं मशीनरी अथवा उपकरणों पर किए गए खर्च के 25% तक की राशि अधिकतम 50 लाख रुपये पूंजीगत अनुदान के रूप में दो समान किस्तों में प्रदान की जाएगी । अनुदान की प्रथम किस्त की राशि उद्यम द्वारा प्लांट एवं मशीनरी अथवा उपकरणों को क्रय किए जाने हेतु जारी किए गए क्रय आदेश प्रस्तुत करने पर तथा द्वितीय किस्त की राशि उत्पादन प्रारंभ करने पर निवेश के साक्ष्य प्रस्तुत करने पर वितरित किए जाने का प्रावधान किया गया है । इस विशेष पैकेज का क्रियान्वयन उद्योग विभाग द्वारा संपादित किया जाएगा ।

वार्ड संख्या 2 के पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य ने किया मास्क का वितरण नगर निगम बीकानेर के माध्यम से प्रत्येक पार्षद को सौ सौ मास के वितरित किए गए थे, श्रीमती सुधा आचार्य जी जो दो नंबर वार्ड की पार्षद हैं उन्होंने उन सभी मास्क का वितरण वार्ड में घूम घूम कर किया आचार्य श्रीमती आचार्य ने गत दिनों वार्ड संख्या 2 में कई स्थानों पर जो वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे उनका औचक निरीक्षण किया और जो लोग भी बिना मस्क के आ रहे थे उनको मास्क का वितरण भी किया है इसी तरह उन्होंने गली सड़क नुक्कड़ आदि स्थानों पर भी मास्क वितरण का कार्यक्रम किया

IMG 20210430 WA0258 सार-समाचार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

आयुर्वेद काढा का आचार्य के चौक में वितरण कल से किया जाएगा संस्था तारा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा अखिल भारतीय पुष्करणा युवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में काढा का वितरण किया जाएगा संस्था अध्यक्ष श्रीमती मीना आचार्य ने बताया कि डॉ सुधांशु व्यास आयुर्वेद के डॉक्टर की पूरी टीम के माध्यम से आचार्य के चौक में नव निर्माण वाचनालय के अंदर काढे का वितरण किया जाएगा। आचार्य ने बताया यह कार्य सरकारी गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा इस अवसर पर आयुर्वेद के डॉक्टर की पूरी टीम तथा पुष्करणा युवा समिति के कार्यकर्ता नीतू आचार्य सुभाष पुरोहित सुषमा पुरोहित अनुराधा आचार्य मनमंथ आचार्य रवि बोरा मधुबाला आचार्य अभिषेक आचार्य अशोक आचार्य मनोज पुरोहित कैलाश पुरोहित सुधीर व्यास महेंद्र आचार्य अभी अपना सहयोग करेंगे।

अखिल भारतीय शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता देश भर के शिक्षको के लिए सुअवसर- प्रो जे.पी. सिंघल

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से सम्बद्ध राज्यों के विद्यालय संगठनों की ऑनलाइन बैठक 29 अप्रेल 2021 को अखिल भारतीय अध्यक्ष प्रो. जे.पी.सिंघल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव मोहन पुरोहित ने बताया कि बैठक की शुरुआत में महासंघ के महिला संवर्ग की संयुक्त सचिव ममता डी के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर ने बताया कि अखिल भारतीय शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया जा रहा है। उसमें स्कूल शिक्षा के शिक्षको हेतु 4 विषय रखे गए हैं (1) शिक्षा के माध्यम से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ भावना को बढ़ाना (2) ऑनलाइन शिक्षण की प्रभावशीलता (3) बच्चों का समग्र विकास-मातृभाषा की भूमिका (4) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2021 क्रियान्वयन: अवसर और चुनौतियां।
इसमे भाग लेने हेतु 100 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके ऑनलाइन पंजीकरण करना है। शोध पत्र की शब्द सीमा 3000 से 5000 शब्द है,पत्र लेखन हिंदी, अंग्रेजी या मातृभाषा में कर सकते हैं और 31 मई 2021 तक सबमिट करना है। इसमें पुरस्कार स्वरूप 21000 का पहला,15000 का दूसरा, 11000 का तीसरा और 5100 के सात सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। निबंध पत्र लेखन प्रतियोगिता में देश के राज्यो से जिले, तहसील और विद्यालय तक किस तरह हमें मंडल बनाकर हर एक शिक्षक भाई-बहन के पास जाना है और शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता में पंजीकरण कैसे करना है इस बारे में सटीक जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अध्यक्ष प्रोफेसर जे.पी.सिंघल ने बताया कि कोरोना काल मे हम सब राज्य संगठन अपने अपने क्षेत्र में संगठन स्तर पर एवं इस आपदा से निपटने के लिए सरकार स्तर पर किए जा रहे कार्यो में पूर्ण मनोयोग से पूर्ण सावधानी रखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सकारात्मक भाव से अपनी भूमिका निभाए।बैठक का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री शिवानन्द सिन्दनकेरा एवं आभार माध्यमिक संवर्ग के उपाध्यक्ष पी वेंकट राव ने प्रकट किया। मोहन पुरोहित, राष्ट्रीय सचिव


Share This News