ताजा खबरे
IMG 20210323 180940 सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल विद्युत परियोजना की 660 मेगावाट क्षमता की इकाई-8 सफलतापूर्वक सिन्क्रोनाईज Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। जयपुर। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल तापीय विद्युतगृह में आज 23 मार्च 2021 को पूर्वाह्न 0.26 बजे एक नया अध्याय जुड़ गया जब विद्युतगृह की 660 मेगावाट क्षमता की इकाई-8 को सफलतापूर्वक कोयले पर सिन्क्रोनाइज कर इससे विद्युत उत्पादन प्रारंम्भ किया गया।

ऊर्जा मन्त्री, डाॅ. बी.डी.कल्ला ने सूरतगढ़ सुपरक्रिटिकल की इकाई के सफलतापूर्वक कोयले पर सिन्क्रोनाइज होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि नवस्थापित 660 मेगावाट क्षमता की इकाई-8 को सफलतापूर्वक कोयले पर सिन्क्रोनाईज कर राज्य विद्युत ग्रिड़ से जोड़ दिया गया है। पूर्ण क्षमता से संचालित होने पर यह इकाई प्रतिदिन 1.584 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादित करेगी तथा कुछ माह पश्चात् इस इकाई से नियमित वाणिज्यिक उत्पादन प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा विभाग श्री दिनेश कुमार ने सफलतापूर्वक सिन्क्रोनाइज होने पर राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री आर.के.शर्मा ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए विद्युतगृह के समस्त कर्मचारियों को इकाई-8 के सफलतापूर्वक सिन्क्रोनाइज होने पर बधाई दी एवं इससे नियमित वाणिज्यिक विद्युत उत्पादन जून 2021 तक पूर्ण करने के लिए पुरजोर प्रयास करने को कहा है। नवस्थापित 660 मेगावाट क्षमता की इकाई-8 से वाणिज्यिक विद्युत उत्पादन प्रारम्भ होने पर राविउनि की कुल उत्पादन क्षमता 7937.35 से बढ़कर 8597.35 मेगावाट हो जायेगी।

आजादी का अमृत महोत्सव
शहीद दिवस के अवसर पर निकली अहिंसा यात्रा
शहीदों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता का दिया संदेश
Tp न्यूज़, बीकानेर। ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ कार्यक्रम की श्रंखला में मंगलवार को अहिंसा यात्रा निकाली गई। अहिंसा यात्रा की शुरुआत पुष्करणा स्टेडियम के आगे से हुई। इसमें राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड तथा हिंदुस्तान स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों, खिलाड़ियों तथा शिक्षकों ने भाग लिया। महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) के विद्यार्थियों ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का रूप धारण कर अहिंसा यात्रा का नेतृत्व किया। वहीं प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां लेकर शहीदों एवं महान् देशभक्तों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता का संदेश दिया।
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के कार्यक्रम प्रभारी तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष तथा देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने तक राज्य सरकार के निर्देशानुसार 75 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी श्रंखला में अहिंसा यात्रा निकाली गई। जिससे देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान देशभक्तों के प्रति आमजन के मन में कृतज्ञता का भाव हो। साथ ही महात्मा गांधी के जीवन दर्शन से सीख लेकर आम नागरिक स्वच्छता और समानता के प्रति जागरूक हो।
कार्यक्रम समन्वयक राजेंद्र जोशी ने बताया कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रंखला 12 मार्च को दांडी मार्च दिवस के अवसर पर प्रारंभ हुई। यह महोत्सव 15 अगस्त 2023 तक चलेगा। उन्होंने बताया कि अहिंसा यात्रा का कार्यक्रम सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर भी किया गया। इससे पहले सभी प्रतिभागियों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों और देशभक्तों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। अहिंसा यात्रा पुष्करणा स्टेडियम से शुरू होकर एमएम ग्राउंड तक पहुंची। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा अहिंसा यात्रा के लिए तख्तियां उपलब्ध करवाई गई।
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती आयोजन समिति के संयोजक संजय आचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश भर में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों से महात्मा गांधी के सिद्धांत जन-जन तक पहुंचेंगे।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, एडीएम (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी, उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा, सीओ स्काउट जसवंत सिंह, खेल प्रशिक्षक बजरंग तंवर, रामकुमार पुरोहित सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

IMG 20210323 WA0040 सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल विद्युत परियोजना की 660 मेगावाट क्षमता की इकाई-8 सफलतापूर्वक सिन्क्रोनाईज Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News