ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 112 डॉ कल्ला 20 से 22 मार्च तक बीकानेर में Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़, बीकानेर। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री डॉ बी डी कल्ला रेेेल मार्ग द्वारा जयपुर से 20 मार्च को बीकानेर पहुंचेंगे। डॉ कल्ला 20 से 22 मार्च तक यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे 22 मार्च को दोपहर 3 बजे सड़क मार्ग से हनुमानगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।

कोविड 19 वैक्सीनेशन जागरूकता के लिए पार्षदों की बैठक शुक्रवार को

बीकानेर। कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए आमजन को प्रेरित करने के उद्देश्य से 19 मार्च को शहर के पार्षदों की बैठक का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में प्रातः 11 से 12:30 बजे तक मेडिकल कालेज काउंसिल रूम में बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 60 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के को- मोरबीड व्यक्तियों का वैक्सीनेशन चल रहा है।

रोटरी क्लब आध्या द्वारा आज प्रोजेक्ट संस्कार के तहत  सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में 50 से अधिक बच्चों को  रोटेरीयन भावना राजवानी व शुभ राजवानी द्वारा स्टेशनेरी व स्नैक्स   वितरित की गए  । डा. सुषमा बिस्सा ने बताया कि स्कूल में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले प्रतिभावान बच्चे है लेकिन सुविधा के अभाव में आगे नहीं बढ पाते । ऐसे भामाशाहों के सहयोग से इनका मार्ग प्रशस्त होगा । 

IMG 20210318 WA0152 डॉ कल्ला 20 से 22 मार्च तक बीकानेर में Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

सादुलसिंह सर्किल पर पिलाया जाएगा काढ़ा
Thar पोस्ट, बीकानेर। एपीथ्रीआई व आयुमंत्रा आरोग्यधाम के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएगा। एपीथ्रीआई के अध्यक्ष नौशाद अली ने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे सादुल सिंह सर्किल पर आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रीति गुप्ता द्वारा काढ़ा पिलाया जाएगा। एपीथ्रीआई के सचिव दिनेश गुप्ता ने बताया कि अभी कुछ दिनों से लगातार कोरोना पेशेंट आ रहे हैं, जो चिंताजनक है। इसी संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा तथा इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा पिलाया जाएगा।


Share This News