Tp न्यूज़। दूसरे चरण के टीकाकरण पर बीकानेर जिला उद्योग संघ ने सफाईकर्मीयों को बांटी ज्यूस की बोतलें। नगर निगम बीकानेर आयुक्त ए.एच. गोरी के आग्रह पर बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा दूसरे चरण में हो रहे सफाईकर्मियों के वेक्सीन टीकाकरण पर सभी टीकाकरण बूथ पर 1500 ज्यूस की बोतलों का वितरण करवाया। अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि पूरे कोरोना काल में डॉक्टर, पुलिसकर्मी के साथ साथ सफाईकर्मी भी अहम भूमिका में रहे | इन कर्मियों द्वारा पूरे कोरोना काल में बिना डरे बीकानेर को साफ़ सुथरा रखने की बागडोर संभाली गई और बीकानेर को संक्रमण से बचाए रखने हेतु जिम्मेवारीपूर्ण कार्य करते हुए गलियों, मोहल्लों व अस्पतालों में इनके द्वारा अपनी पूर्ण सेवाएं दी गई और एक सच्चे कोरोना वोरियर्स के रूप में कार्य करते हुए संक्रमण को फैलने से रोका गया | इस अवसर पर डॉ. दाऊदी, पार्षद पुनीत शर्मा, जगदीश चौधरी, दिलीप रंगा, जिला कौशल समन्वयक अधिकारी अविकल खड़खोदिया, महावीर दफ्तरी, अशोक गहलोत आदि उपस्थित हुए |