ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 50 डाॅ. अग्रवाल ने किया सोलर इकाईयों का अवलोकन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़।
जिला कलक्टर मेहता रहे साथ। राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने मंगलवार को नूरसर और दाऊदसर में सोलर इकाईयों का अवलोकन किया। इस दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता भी साथ रहे। डाॅ. अग्रवाल ने नूरसर में 350 मेगावाट क्षमता की निर्माणाधीन अबादा प्राइवेट लिमिटेड सोलर इकाई की कार्यप्रगति के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि इकाई का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए, जिससे जिले में अधिक से अधिक विद्युत उत्पादन हो सके। उन्होंने दाऊदसर में एजुर प्राइवेट लिमिटेड का अवलोकन किया। इस इकाई में 300 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है। वहीं 300 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत उत्पादन के लिए इकाई निर्माण का कार्य प्रगतिरत है। उन्होंने कहा कि बीकानेर क्षेत्र में सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार, सोलर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में गंभीरता से कार्य रही है। वर्तमान में कोलायत और गजनेर क्षेत्र में सोलर ऊर्जा की विभिन्न इकाईयां कार्यरत हैं। परियोजना अधिकारी गोपेश शर्मा साथ रहे। इससे पहले डाॅ. अग्रवाल ने जिला कलक्टर के साथ बैठक करते हुए जिले में सौलर ऊर्जा के संबंध में समीक्षा की। डाॅ. अग्रवाल बुधवार को जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

मंगल टीका जागरूकता रथों की रैली

Tp न्यूज़ बीकानेर। मंगलवार को शहर की हार्ट लाइन से मंगल टीका जागरूकता रथों की रैली निकाली गई। रैली में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की ओर से संचालित 6 ई-रिक्शा प्रचार रथ शामिल हुए। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर मंगल टीका जागरूकता अभियान में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इस क्रम में पहले से संचालित जागरूकता रथों को एक लाइन में चलाया गया। जिसने सभी का ध्यान आकर्षित कर कोविड टीका लगवाने का सन्देश प्रसारित किया। जिला आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया कि पिंक ई-रिक्शा चला रही मातृ शक्ति की अगुआई में रैली जूनागढ़ से रवाना होकर कचहरी परिसर, के.ई.एम. रोड़, कोटगेट, दाउजी मंदिर, तेलीवाड़ा, मोहता चैक, रत्ताणी व्यासों का चैक, बारह गुवाड़, नत्थूसर गेट, परशुराम सर्किल होते हुए जस्सूसर गेट पर विसर्जित हुई। मौके पर विपुल गोस्वामी व दाऊलाल ओझा मौजूद रहे। जागरूकता रथों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न वार्ड-मौहल्लों में टीकाकरण का सन्देश पहुँचाया जा रहा है।

व्यापार मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर चर्चा

IMG 20210309 WA0190 डाॅ. अग्रवाल ने किया सोलर इकाईयों का अवलोकन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20210309 WA0187 डाॅ. अग्रवाल ने किया सोलर इकाईयों का अवलोकन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल का एक शिष्टमडंल व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा से भेंट कर वर्तमान में बीकानेर शहर की सुरक्षा व यातायात की व्यवस्थाओं में आए सुधारो की प्रसंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसी व्यवस्थाओं में औऱ सुधार हो कि मांग रखी। शिष्ट मंडल ने पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा से बीकानेर में नशे के असंवेधानिक व्यापार पर रोक लगाने और ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ओर साथ ही शहर के मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस लगाने की भी मांग रखी गयी साथ ही अधीक्षक द्वारा सजगता एवं टीम प्रबंधन द्वारा चोरियों के खुलासे करने की प्रसंसा व्यक्त करते हुए मुख्य बाजारों में सीसी टीवी कैमरे लगवाकर अभय कमांड से जोड़ने की मांग की गई ताकि मुख्य बाजारों में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके ।
बीकानेर व्यापार उद्योग मडंल के सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि यातायात व सुरक्षा व्यवस्थाओ में सुधार हेतु पूर्व में मांग रखी हुई थी और शिष्ट मंडल में महावीर पुरोहित उपाध्यक्ष , नरेश मित्तल कोषाध्यक्ष, भतमाल पेड़ीवाल , रामरतन धारणिया , किशन लोहिया व अन्य शामिल हुए ।


Share This News