Tp न्यूज़ भीनासर के आजाद क्लब में बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा। ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने रविवार को भीनासर के आजाद क्लब में क्लब और जिला वॉलीबॉल शूटिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल शूटिंग टूर्नामेंट के समापन समारोह में यह घोषणा की।
डॉ कल्ला ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास को सुदृढ़ता प्रदान करते हैं। खेलों से स्वनुशासन की भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं से नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और साथ ही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है।
उन्होंने कहा कि कुश्ती, फुटबॉल, साइक्लिंग और वेटलिफ्टिंग जैसे खेलों में बीकानेर के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है। वर्तमान में बैडमिंटन और वॉलीबॉल जैसे खेलों में भी विद्यार्थियों की रुचि बढ़ रही है । बच्चों को उचित स्तर का खेल प्रशिक्षण प्राप्त हो इसके लिए हर संभव प्रयत्न किए जाएंगे।
डॉ कल्ला ने कहा कि खेलना केवल व्यक्तित्व निर्माण का साधन ही नहीं है बल्कि वर्तमान में करियर में भी खेलों के क्षेत्र में नई संभावनाएं बनी है। इसके मध्य नजर बैडमिंटन कोर्ट बनने से इस खेल के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं को प्रशिक्षण के लिए उचित स्थान मिल सकेगा। इस अवसर पर उद्योगपति अशोक मोदी, मगन पणेचा, आदू राम भाटी, गिरिराज सेवग, जयचंद लाल दफ्तरी,माणक जांगिड़ और बबलू नागल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र पड़िहार ने किया।
कोरोना : जिले में 70 केंद्रों पर होगा टीकाकरण। कोविड 19 टीकाकरण महा अभियान के अंतर्गत सोमवार से पुलिस, होमगार्ड, आरएसी तथा बीएसएफ के जवानों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज मिलना शुरू हो जाएगी। सोमवार को जिले भर में 6 प्राइवेट सहित कुल 70 टीकाकरण केंद्रों पर टीके लगेंगे। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार जिन्हें पहली डोज लगे 28 दिन हो चुके हैं उन्हें दूसरी डोज देने पर फोकस किया जा रहा है। साथ ही सभी वर्गों सहित बुजुर्गों का टीकाकरण भी चलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस लाइन डिस्पेंसरी, बीछवाल डिस्पेंसरी व तिलक नगर डिस्पेंसरी में गृह विभाग के लिए विशेष रुप से कोवैक्सीन की दूसरी डोज देने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा रेलवे अस्पताल लालगढ़ में भी विशेष रूप से कोवैक्सीन की दूसरी डोज के लिए टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। यूपीएचसी इंदिरा कॉलोनी व यूपीएचसी नंबर 4 की टीम को पुलिस लाइन डिस्पेंसरी पर तैनात किया गया है इसलिए उनकी संबंधित डिस्पेंसरी पर कोविड टीकाकरण नहीं होगा। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर, डायबिटिक सेंटर, मेडिकल कॉलेज, एसडीएम जिला अस्पताल, गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल सहित समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा ग्रामीण सीएचसी-पीएचसी पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जहां कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज देने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिन फ्रंट लाइनर्स को पहली डोज लगे 28 दिन पूरे हो गए हैं वह सभी दूसरी डोज के लिए सोमवार को टीकाकरण केंद्र पहुंचेंगे। इसीके साथ पहली बार आए लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज भी लगती रहेगी। अगले दिन यानिकि मंगलवार को सिर्फ सेकंड डोज के लिए ही सत्र लगाए जाएंगे।
Thar posts, जयपुर की संस्था “शुभ विचार” राइट थिंकिंग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान करने की कड़ी में बीकानेर की साहित्यकार, समाजसेविका,और पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य का जयपुर के आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस मैं सम्मान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश गोवर्धन बढ़वार राजस्थान सरकार महिला एवं बाल विकास शासन सचिव डॉ केके पाठक तथा आर्ट्स कॉलेज की संचालिका फैशन डिजाइनर अर्चना सुराणा इस मौके पर फिल्म निर्माता अभिषेक ढूढिया और पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त कर्ता श्रीमती गुलाबो देवी उपस्थित थे श्रीमती सुधा आचार्य जी को यह पुरस्कार समाज में विभिन्न क्षेत्रों तथा राजनीतिक साहित्य और समाज सेवा के दृष्टिकोण से किए गए कार्यों के संदर्भ में प्रदान किया गया