ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 2 सारस्वत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता SPL-5 का हुआ शुभारंभ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। सारस्वत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का लगातार पांचवें वर्ष SPL-5 का शुभारंभ सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड बीकानेर में मुख्य अतिथि खारड़ा सरपंच प्रतिनिधि श्रीचंद सारस्वा द्वारा क्रिकेट बाल खेलकर किया गया। उद्घाटन अवसर पर नापासर सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनियां, शेरेरां पुर्व सरपंच कन्हैयालाल सारस्वा, शिव सारस्वत मुंडसर, गिरधारी तावनियां बिग्गा, शिव सारस्वत गुंसाईसर, अध्यक्ष इंद्रचंद सारस्वत शेरेरां, संरक्षक देवेन्द्र सारस्वत तथा आयोजन सचिव मुकेश ओझा उपस्थित थे।
आयोजन समिति अध्यक्ष इंद्रचंद सारस्वत शेरेरां ने बताया कि एसपीएल पंचम के लिए सत्यनारायण तावणियां रिड़ी, बिरजलाल तावणियां बिग्गा तथा राजकुमार गुरावा बेरासर मुख्य प्रायोजक तथा ताराचंद सारस्वत भाजपा देहात जिलाध्यक्ष, पंकज ओझा फ्लोरिडा, शिव सारस्वा मुंडसर, भवानी सारस्वत राजेरां, मुरलीधर गुरावा सुरजनससर, दीनदयाल सारस्वत बींझासर प्रायोजक के तौर पर सहयोग कर रहे हैं। उद्घाटन मैच से पहले सारस्वत प्रीमियर लीग एसपीएल प्रथम के संस्थापक सचिव रहे दिवंगत गजानंद सारस्वत कपूरीसर के तेलचित्र पर माल्यार्पण कर तथा दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
आयोजन सचिव मुकेश ओझा ने बताया कि उद्घाटन मैच सारस्वत इलेवन अर्जुनसर तथा वैद्य मघारामजी इलेवन बीकानेर के मध्य खेला गया। सारस्वत इलेवन कप्तान गजानंद सारस्वत द्वारा टाॅस जीतकर पहले फिल्डिंग का चयन किया गया। इसीप्रकार से दूसरा मैच एलएनओ इलेवन तथा सारस्वत टाइगर के मध्य खेला गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद औझा ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता सात फरवरी तक आयोजित की जा रही है। सेमीफाइनल तक सभी मैच सोलह ओवर तक खेले जायेंगें। फाइनल मैच बीस ओवर का खेल जायेगा। अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष दीनदयाल ओझइया, उपाध्यक्ष नंदकिशोर सारस्वत धीरेरां, कोषाध्यक्ष सुंदरलाल राजेरां द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में संरक्षक मनोज सारस्वा पुनरासर, संरक्षक ओमप्रकाश सारस्वत राजेरां, संरक्षक किशनलाल सारस्वा शेरेरां, संरक्षक देवेन्द्र सारस्वत, श्रीछःन्याति ब्राह्मण महासंघ उपाध्यक्ष रुपचंद सारस्वा शेरेरां, पुर्व आयोजन सचिव मनोज ओझा, अशोक औझा नापासर, पवन कायल, भगवानदेव सारस्वत, भैरुंरतन शर्मा, विप्र फाउंडेशन युवा प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा, मुकेश सारस्वत सहित बड़ी संख्या में सारस्वत कुण्डीय समाज के गणमान्य सजातीयगण उपस्थित हुए।
आयोजन सचिव मनोज ओझा ने बताया कि समाचार लिखे जाने तक उद्घाटन मैच में पहले खेलते हुए वैद्य मघारामजी इलेवन बीकानेर ने निर्धारित 16 ओवर में 03 विकेट पर 138 बनाये। 139 लक्ष्य पाने उतरी सारस्वत इलेवन अर्जुनसर की शुरुआत बहुत खराब रही। टीम के नियमित अंतराल पर विकट गिरते रहे परन्तु 14.3 ओवर में छह विकेट पर निर्धारित लक्ष्य 139 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
सारस्वत इलेवन अर्जुनसर के आलराउंडर राधेश्याम सारस्वत द्वारा उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद पर 59 रन बनाने पर प्रायोजक प्रतिनिधि गिरधारी तावनियां बिग्गा, संरक्षक किशन लाल सारस्वा शेरेरां तथा सह प्रायोजक मुरलीधर गुरावा सुरजनससर द्वारा मैन ओफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया।
वहीं दूसरा मैच सारस्वत टाइगर एवं एलएनओ इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें सारस्वत टाइगर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 16 ओवर में 05 विकेट पर 154 रन बनाये। लक्षमन सारस्वत ने कप्तानी पारी खेलते हुए चार गगनचुंबी छक्कों के साथ 12 गेंद पर 33 रन बनाये और अंत तक आऊट नहीं हुए। जवाब में एलएनओ इलेवन की पुरी टीम 12.4 ओवर में 70 रन पर ही आलआऊट हो गई। मैन ऑफ द मैच सरस टाईगर के अग्रसेन सारस्वत को 02 विकेट चटकाने, 02 कैच पकड़ने तथा 15 गेंद पर 27 रन बनाकर आलराउंडर प्रदर्शन के आधार पर दिया गया।

“02 फरवरी को होंगें 03 मैच”

आयोजन सचिव मनोज ओझा ने बताया कि दिनांक 02 फरवरी को तीन मैच खेले जायेंगें। पहला मैच जीआर ग्रुप संग एचआर ग्रुप, दुसरा मैच आजाद युवा क्लब कपुरीसर संग सारस्वत स्टार बीनादेसर तथा तीसरा मैच परशुराम फाइटर संग सारस्वत होस्टल टीम के बीच खेला जायेगा।
मुकेश औझा
आयोजन सचिव
सारस्वत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता SPL-5
सच्चे सेवक का सेवा रूपी बजट देश के हर नागरिक को करेगा लाभान्वित-कामिनी भोजक”मैया”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज पेश किए गए बजट में आमजन को राहत देने का जो कार्य किया गया है वो साबित करता है कि बजट देश के एक सच्चे सेवक द्वारा आम जनता की सेवा के लिए पेश किया गया है कोरोना महामारी के बाद जब पूरा विश्व ना सिर्फ अपने अस्तित्व को बचाने में लगा था उस विपरीत परिस्थितियों में देश को उभारना और वैक्सीन लाने के बाद देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से मजबूत करने की योजना इस बजट को शानदार बनाती है यही अगर कोई और सरकार होती तो खजाने की माली हालात खराब बताकर जनता को लूटने के तमाम प्रयासों को अमलीजामा पहनाती लेकिन मोदी जी ने साबित कर दिया कि आपके मन मे अगर देश के प्रति प्रेम है तो आप हर मुश्किल घड़ी में भी समाधान करते हुए देश के नागरिकों की सुरक्षा और जीवन यापन की बेहतरीन व्यवस्था कर सकते है
डूंगर काॅलेज में ज्ञान गंगा के चतुर्थ एवं पंचम चरण का शुभारम्भ
बीकानेर। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान, जयपुर की पहल पर राजकीय डूंगर महाविद्यालय , बीकानेर के दो विभागों यथा, राजनीति विज्ञान विभाग एवं भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 1- 6 फरवरी के मध्य छः दिवसीय ऑनलाइन शिक्षक संवर्धन कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ.। इसके पहले दिन दोनों ही विभागों में आयोज्य उदघाटन समारोह के अध्यक्ष आयुक्त श्री सन्देश नायक, सह-अध्यक्ष अतिरिक्त आयुक्त श्री बाबूलाल गोयल रहे. उदघाटन प्राचार्य डॉ. जी पी सिंह ने मां सरस्वती का माल्यार्पण और दीप- प्रज्ज्वलन कर किया. राज्य नोडल अधिकारी, क्षेत्रीय निदेशक डॉ. राकेश हर्ष , आयुक्तालय प्रतिनिधि डॉ. भावना शर्मा और डॉ. जयवीर सिंह, विभागाध्यक्ष भौतिकी डॉ. एम.डी.शर्मा और विभागाध्यक्ष राजनीति डॉ, नरेन्द्र नाथ उपस्थित रहे. डॉ. विनोद भारद्वाज, राज्य नोडल अधिकारी, नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ ने दोनों प्रोग्राम के लिए अपनी शुभ कामनाएं प्रेषित कीं. राजनीति विभाग में जहां देश के प्रख्यात गांधीवादी विचारक प्रो. नरेश दाधीच ने मुख्य वक्ता के रूप में समसामयिक राजनीतिक सिद्धांत- जॉन रौल्स पर अपना भाषण दिया, वहीँ भौतिकी विभाग में मुख्य वक्ता के रूप में विख्यात वैज्ञानिक डॉ. वाई.के.विजय पूर्व निदेशक, सी.डी पी.ई , राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर ने क्वांटम भौतिकी पर अपना व्याख्यान दिया. जहां भौतिकी के दो अन्य व्याख्यान प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. एच.पी.व्यास और प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय नोखा के डॉ. रविन्द्र मंगल के रहे, वहीँ राजनीति का दूसरा व्याख्यान श्रीगंगानगर के राजकीय कन्या महाविद्यालय के डॉ. नवीन तिवारी ने दिया.
राजनीति विज्ञान के कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. बबीता जैन, संयोजक डॉ. सुनीता गोयल और आयोजन सचिव श्री संदीप महला के योग्य संचालन में प्रथम दिवस का उदघाटन एवं तकनीकी सत्र संपन्न हुआ. मंच संचालन डॉ. बबिता जैन ने किया. विभाग के अन्य संकाय सदस्य डॉ. मैना निर्वाण एवं डॉ. नरेन्द्र कुमार का सहयोग रहा.तकनीकी सहयोग डॉ. सुरेश वर्मा, सहायक आचार्य रसायन शास्त्र ने दिया.पहले दिन के सत्रों में कुल ४८ प्रतिभागियों ने भाग लिया .
भौतिकि विभाग कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. एम.डी.शर्मा, संयोजक डॉ. अनामी भार्गव और आयोजन सचिव श्रीमति स्मिता शर्मा के योग्य संचालन में प्रथम दिवस का उदघाटन एवं तकनीकी सत्र संपन्न हुआ. विभाग के अन्य संकाय सदस्य डॉ. अजय नागर, डॉ, अरविन्द शर्मा एवं डॉ. मोनिका क्षेत्रपाल का सहयोग रहा. तकनीकी सहयोग डॉ. हेमेन्द्र भंडारी का रहा.पहले दिन के सत्रों में कुल ४० प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्राचार्य

IMG 20210201 WA0124 सारस्वत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता SPL-5 का हुआ शुभारंभ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20210201 WA0130 सारस्वत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता SPL-5 का हुआ शुभारंभ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20210201 WA0114 सारस्वत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता SPL-5 का हुआ शुभारंभ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News