Tp न्यूज़। कोरोना ने फिर से पांव पसार लिए हैं। राजस्थान प्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर फैलने लगा है। केवल 24 घंटे में ही 210 प्रतिशत संक्रमण बढ़ गया और अब दुगुने से ज्यादा रोगी मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को 200 से अधिक रोगी मिले। 215 नए केस आए। इसके अलावा एक दिन पहले 102 रोगी मिले थे। यही नहीं 15 दिन पहले यानी 16 फरवरी को प्रदेश में सिर्फ 60 रोगी सामने आए थे।
पूरे प्रदेश में तेज़ी से मामले आ रहे है। 15 दिन में यह संक्रमण अचानक 358% तक उछल गया। तेज़ी से बढ़ रहे रोगी बड़े खतरे का संकेत दे रहे है। स्कूलों के खुलने, फ्लाइट्स, रेल बस आदि के संचालन के कारण संक्रमण ने देश के 14 राज्यों के साथ राजस्थान में भी तेजी पकड़ ली है। पड़ोसी दिल्ली में भी पिछले दो दिन में रोगी अचानक 10 गुना से ज्यादा बढ़ने का भी राजस्थान में असर हो रहा है।
प्रदेश में रिकवरी रेट भी धीमी है। इसके अलावा प्रदेश में रिकॉर्ड 2,15,213 टीके लगे, जो एक दिन का रिकॉर्ड है। अब तक 12.20 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। कोरोना फिर से पाँव पसार रहा है, इसे देखते हुए आप साबुन से बार बार हाथ धोएं और मास्क का इस्तेमाल करें।