


Thar पोस्ट। देर रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम का बदला लिया। आधी रात को एयर स्ट्राइक पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकाने किए तबाह। पहलगाम आतंकी हमले के 15 वें दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत ने मंगलवार आधी रात के बाद एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीकानेर के खाजूवाला से विमानों ने उड़ान भरी। पाकिस्तान को सबक सिखाने और आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर चलाया।




हमले में जिन आतंकी समूहों के ठिकानों को निशाना बनाया गया, वे भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रचने और निर्देशन करने के लिए उपयोग किए जाते थे। पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हैं।
भारतीय सेना के अनुसार, पाकिस्तान व पीओके में आतंक के कुल नौ ठिकानों पर कार्रवाई की गई। पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। यह ऑपरेशन भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाता है। भारतीय सशस्त्र बलों की इस कार्रवाई से आतंकवादी समूहों के खिलाफ एक कड़ा संदेश गया है। पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 पर्यटकों को मार डाला था। तभी से पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से बड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही थी।
हमले से पहले कश्मीर के आसमान में लड़ाकू विमानों ने उड़ानें शुरू कर दी। चार लड़ाकू विमानों ने फॉर्मेशन बनाकर लक्ष्यों पर हमला किया। अब भी लड़ाकू विमानों की गर्जना जारी बालाकोट के छह साल बाद पाकिस्तान को फिर दहलाया।
छह साल पहले भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। 14 फरवरी, 2019 का वो दिन जिसे भारत कभी नहीं भुला सकता, हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए थे और पूरा देश गुस्से में था। हर भारतीय पाकिस्तान से इसका बदला चाहता था, हर कोई जवाब चाहता था और फिर वो जवाब आया 12 दिन के बाद जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सरहद लांघकर बालाकोट में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।
उधर जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने भारत के पांच विमान मार गिराए गए हैं. यह बात बुधवार तड़के पाकिस्तान में हुए भारत के हवाई हमलों के बाद कही गई है।




