ताजा खबरे
श्री गौर पूर्णिमा (भगवान चैतन्य महाप्रभु का आविर्भाव दिवस) पुष्प होली उत्सव 14 कोजेएनवी में फागोत्सव मनायाबीकानेर: सांखला फाटक रेलवे क्रॉसिंग के समीप अंडरपास और कोटगेट फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज बनेगा, मुख्यमंत्री ने दी सौगातेंविधायक श्री जेठानंद व्यास ने पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की भाभीजी के निधन पर जताया शोक, डागा चौक पहुंचकर जताई संवेदनाब्लॉसम स्कूल में मनाया ‌फागोत्सव **होली गीतों की प्रस्तुतिस्वास्थ्य विभाग की अंबेडकर सर्किल स्थित बेकरी पर कार्रवाई, उत्पादन बंद करने और इंप्रूवमेंट का आदेशउ.प. रेलवे महाप्रबन्धक मिले राठी, सौंपा ज्ञापन, रेलवे परिवहन से संबंधित विषयों पर की चर्चाप्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने किया मिनी आईसीयू का उद्घाटन **आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सालय पीबीएम में 6 व्हीलचेयर भेंटकॉलेज छात्राओं को बताए सुरक्षा के तरीकेदेश-विदेश की खास खबरें, हेडलाइंस न्यूज
IMG 20210913 125528 80 कविता संग्रह सुन पाते भीतर का संगीत का लोकार्पण सोमवार को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post बीकानेर। शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान एवं मुक्ति संस्था के तत्वावधान में शिक्षाविद् डॉ पी सी आचार्य के कविता संग्रह सुन पाते भीतर का संगीत का लोकार्पण सोमवार को सूरज भवन में होगा ।शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के सचिव साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि गायत्री प्रकाशन बीकानेर से प्रकाशित डॉ पी सी आचार्य का सद्य प्रकाशित हिन्दी कविता संग्रह सुन पाते भीतर का संगीत का लोकार्पण सोमवार 27 सितम्बर को शाम 6:15 बजे आसानियो का चौक स्थित सूरज भवन में होगा ।
स्वर्णकार ने बताया कि लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता ओमप्रकाश सारस्वत शिविरा पत्रिका के पूर्व सम्पादक शिक्षाविद एवं सदस्य राज्य शिक्षा नीति करेंगे तथा समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय साहित्य अकादमी नई दिल्ली में राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक साहित्यकार-पत्रकार मधु आचार्य “आशावादी” होंगे एवं विशिष्ट अतिथि कवि – कथाकार राजेन्द्र जोशी होंगे ।उन्होंने बताया कि लोकार्पण समारोह में मुख्य वक्ता कवि – आलोचक डॉ नीरज दइया होंगे ।


Share This News