ताजा खबरे
IMG 20211011 WA0104 कोरोना की रिपोर्ट में 2 पॉजिटिव * डॉ कल्ला ने जताया शोक* बीकानेर के बांद्रा में नाले की समस्या * बीकानेर में अरणी मंथन से होगी अग्नि प्रकट * दूषित पानी* बच्चियों को मिले बेहतर माहौल-बेनीवाल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, राजस्थान। बीकानेर में आज कोरोना की रिपोर्ट जारी हुई। कुल सेम्पल- 256
पॉजिटिव- 02
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 4
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 04
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
00 माइक्रो कंटेनमेंट।

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने डॉ.व्यास के निधन पर शोक जताया

Thar पोस्ट। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के पूर्व निदेशक और बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ.हनुमान प्रसाद व्यास के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।डॉ. कल्ला ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि मरुशहर बीकानेर से निकले स्वर्गीय व्यास ने विज्ञान और वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने सदैव जीवट और समर्पण से कार्य करते हुए अपनी उपलब्धियों से देश और प्रदेश का मान बढ़ाया। उनके निधन से हमने एक जानी—मानी शख्सियत को खो दिया है।जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

ब्रह्मानन्द आश्रम(खण्डेलवाल हॉस्टल) के आगे क्षतिग्रस्त नाला की शीघ्र मरम्मत हो

Thar पोस्ट, बीकानेर। वार्ड 48 बांद्रा बॉस स्थित ब्रह्मानन्द आश्रम(खण्डेलवाल हॉस्टल) के आगे और मुख्य मार्ग पर कुछ दिन पूर्व नगर निगम की जेसीबी मशीन द्वारा मिनी नाले की सफाई करते वक्त नाले को तोड़ दिया गया,किन्तु आज तक नगर निगम द्वारा ही इस क्षतिग्रस्त नाले की सुध नही ली जा रही है,इस आश्रम से जुड़े लोगों ने नगर निगम के सफाई निरीक्षक, को भी व्यक्तिशः अवगत करवा दिया गया किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नही की गई परिणाम स्वरूप एक और मुख्य रास्ता होने के कारण आम राहगीरों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है,तो साथ ही मोहल्ले वासियों के साथ आश्रम,होस्टल में प्रवेश करने वालो को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । विप्र फाउंडेशन बीकानेर शहर के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर,आयुक् के साथ स्थानीय पार्षद से अपील की है कि ऊक्त समस्या की और शीघ्र घोर फ़रमाकर स्थानीय लोगो को राहत प्रदान करावे । खंडेलवाल हॉस्टल से जुड़े रूपेश शर्मा ने कहा कि क्षतिग्रस्त नाले के कारण सड़क पर पड़े गंदे पानी मे मच्छर भिन्न भिन्ना रहे है जिसके कारण क्षेत्र वासियों में वर्तमान में चल रही मौसमी बीमारियों डेंगू जैसी बीमारियों का भय व्याप्त हो रहा है । आश्रम से जुड़े पदाधिकारियों ने इस समस्या से शीघ्र छुटकारा दिलाने का आग्रह किया है अन्यथा नगर निगम के अधिकारियों का लोकतांत्रिक तरीके से घेराव की चेतावनी दी है ।

Thar पोस्ट, बीकानेर। जयपुर रोड श्याम विहार में श्रीकुलदेवी शक्तिपीठ की ओर से प्राण प्रतिस्ठा समारोह 14 तक चलेगा। इसमे 12 अक्टूबर को 2 बजे अरणी मंथन से अग्नि प्राकट्य होगी।

Thar पोस्ट। दाऊजी रोड गोस्वामी चौक इलाके में दूषित पानी की शिकायत रशिकेन्द्र रघु गोस्वामी ने की है। इन दिनों वायरल के घर घर रोगी है। दूषित पानी से जलजनित बीमारियां हो सकती है।

बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा जरूरी-बेनीवाल
Thar पोस्ट, बीकानेर। समग्र शिक्षा अभियान द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर महारानी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मन्त्री वीरेन्द्र बेनीवाल व जिला कलेक्टर नमित मेहता थे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मन्त्री बेनीवाल ने कहा कि बच्चियों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत जरुरी है कि इन्हें सशक्त, सुरक्षित और बेहतर माहौल मिले। इन्हें कानूनी अधिकारों से अवगत होना चाहिये। बालिकाओं को इसकी जानकारी होनी चाहिये कि उनके पास अच्छी शिक्षा, पोषण, और स्वास्थ्य देख-भाल का अधिकार है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देने की अपील की और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में महाविद्यालय प्रारम्भ किए हैं।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने छात्राओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और इसके लिए हर सम्भव सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज बालिकाएं भी किसी से कम नहीं हैं और प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक तेजासिंह, जिला समन्वयक राजकुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला समन्वयक हेतराम सारण मौजूद रहे।


Share This News