ताजा खबरे
बीकानेर में 5 लाख रुपये का कपड़ा चोरीश्याम सुंदर को पीएच.डीनागौरी तेलियान समाज का सामूहिक विवाह कलकेसरी सिंह बारहठ का त्याग, बलिदान युवाओं के लिए प्रेरक – प्रोफेसर डॉ. बिनानीभाजपा नेताओ ने आतिशबाजी कर जश्न मनायाबीकानेर राजपरिवार विवाद में न्यायाधीश, बीकानेर द्वारा मौका कमिश्नर की नियुक्तिबीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 91 बीकानेर: फ़िल्मी पोस्टरों में दिखेगा 100 वर्षो का सुनहरा इतिहास Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। नौशाद एकेडमी ऑफ़ हिन्दुस्तानी संगीत व अमन कलाकेंद्र बीकानेर द्वारा राजमाता सुदर्शना कलादीर्घा होटल लाल जी के सामने सुबह11 बजे से शाम 6 बजे तक दो दिवसीयओल्ड फि़ल्म पोस्टर प्रदर्शनी ‘सिनेमा के100 साल 20 फरवरी व 21 फरवरी रविवार को कोरोना एडवाइजरी केअनुसार आयोजित की जायेगी। संस्था केअध्यक्ष एम. रफीक कादरी ने बताया कीजिसमे 1930 से 1949 के लै-सपोस्टर व 1950 से लेकर 2000 तक केओरिजनल फिल्मों के पोस्टर प्रदर्शितकिए जायेंगे। 20 फरवरी को सुबह 11बजे उद्धघाटन समारोह के मुय अतिथिहोटल रॉयल इन के डायरे-टर इकबालहुसैन समेजा होंगे। अध्यक्षता पंजाबीमहासभा के अध्यक्ष नरेश चुग व भाजपानेत्री डॉ. मीना आसोपा करेंगे। विशिष्टअतिथि डॉ श्याम अग्रवाल, शांति लालमोदी, रामदेव अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल,एमआर मुगल, समुद्र सिंह राठौड़, विपिनजैन होंगे। संस्था के वाजा हसन कादरीव सिराजुद्दीन खोखर के अनुसार प्रदर्शनीमें सिनेमा के सौ साल के इतिहास परचर्चा होगी। 21 फरवरी सुबह 12 बजेफिल्मी गीतों का प्रोग्राम आयोजित कियाजायेगा जिसमें नगर के गायक कलाकारअपने गीत पेश करेंगे। यह प्रदर्शनीरंगकर्मी आनंद वी आचार्य, प्रेसफोटोग्राफर एम शाकिर, संगीत प्रेमी डॉलाल मोहमद मालावत, युगल सिंगर डॉमोहमद इकबाल, गायक रतन दीप बिस्साको समर्पित होगी।


Share This News