Tp न्यूज़। नौशाद एकेडमी ऑफ़ हिन्दुस्तानी संगीत व अमन कलाकेंद्र बीकानेर द्वारा राजमाता सुदर्शना कलादीर्घा होटल लाल जी के सामने सुबह11 बजे से शाम 6 बजे तक दो दिवसीयओल्ड फि़ल्म पोस्टर प्रदर्शनी ‘सिनेमा के100 साल 20 फरवरी व 21 फरवरी रविवार को कोरोना एडवाइजरी केअनुसार आयोजित की जायेगी। संस्था केअध्यक्ष एम. रफीक कादरी ने बताया कीजिसमे 1930 से 1949 के लै-सपोस्टर व 1950 से लेकर 2000 तक केओरिजनल फिल्मों के पोस्टर प्रदर्शितकिए जायेंगे। 20 फरवरी को सुबह 11बजे उद्धघाटन समारोह के मुय अतिथिहोटल रॉयल इन के डायरे-टर इकबालहुसैन समेजा होंगे। अध्यक्षता पंजाबीमहासभा के अध्यक्ष नरेश चुग व भाजपानेत्री डॉ. मीना आसोपा करेंगे। विशिष्टअतिथि डॉ श्याम अग्रवाल, शांति लालमोदी, रामदेव अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल,एमआर मुगल, समुद्र सिंह राठौड़, विपिनजैन होंगे। संस्था के वाजा हसन कादरीव सिराजुद्दीन खोखर के अनुसार प्रदर्शनीमें सिनेमा के सौ साल के इतिहास परचर्चा होगी। 21 फरवरी सुबह 12 बजेफिल्मी गीतों का प्रोग्राम आयोजित कियाजायेगा जिसमें नगर के गायक कलाकारअपने गीत पेश करेंगे। यह प्रदर्शनीरंगकर्मी आनंद वी आचार्य, प्रेसफोटोग्राफर एम शाकिर, संगीत प्रेमी डॉलाल मोहमद मालावत, युगल सिंगर डॉमोहमद इकबाल, गायक रतन दीप बिस्साको समर्पित होगी।