ताजा खबरे
बीकानेर में पंद्रह मिनट का रहा ब्लैक आउट, आमजन ने बंद की लाइटें, सायरन गूंजा, कुछ लोगों ने की ये शिकायतेंसभी स्कूलों, शिक्षण संस्थान, सीबीएसई स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और मदरसों में आगामी आदेश तक अवकाश घोषितबीकानेर आज रात 8.15 से 8.30 होगा मॉक ड्रिल :  राजस्थान पुलिसपेट्रोल व डीजल स्टॉक आरक्षित रखने के आदेश जारीबीकानेर में फूड प्वाइजनिंग से अनेक लोगों की तबीयत बिगड़ीबीकानेर में सिटी कोतवाली के पास गैस सिलैंडर फटा, एक दर्जन फंसे, तीन की मौत, अनेक घायलहाई अलर्ट : बीकानेर और जोधपुर एयरपोर्ट को बंद कियादेर रात भारत ने पाकिस्तान पर की एयर स्ट्राइक, पाकिस्तान के 9 आंतकी ठिकाने तबाह: आपरेशन सिंदूरसभी स्कूलों में आज अवकाश रहेगा, अधिकारियों कर्मचारियों की छुट्टी रद्दबिजली बंद रहेगी
IMG 20241023 101608 15 बीकानेर में फूड प्वाइजनिंग से अनेक लोगों की तबीयत बिगड़ी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर में एक रिसोर्ट होटल में फ़ूड प्वाइजनिंग से अनेक लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। जानकारी के अनुसार होटल जयपुर-जोधपुर बाइपास के होटल ‘धरती धोरा री में आयोजित भव्य शादी समारोह में शादी एक्सपायर्ड डेट की खाद्य सामग्री परोसने से क ई लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए।

उल्टी,दस्त और पेट दर्द से हालत बिगडऩे के बाद सभी लोगों को निजी अस्पताल पहुचाया गया। इनमें दो लड़कियों की हालत ज्यादा बिगडऩे पर उन्हे नीजि होस्पीटल में भर्ती कराना पड़ा।

नत्थुसर गेट निवासी चांडक परिवार के शादी समारोह क ा आयोजन होटल ‘धरती धोरा री में किया था। समारोह में लाखों रूपये पैकेज पर भोजन और फूड्स सप्लाई होटल प्रबंधन की ओर से किया गया था। सोमवार शाम समारोह में शामिल हुए कई मेहमानों की खाना खाने के बाद तबीयत बिगडऩी शुरू हो गई। इसका पता चलने पर जब चांडक परिवार के लोगों ने होटल प्रबंधन की ओर से सर्व किये जा रहे खाने और फ ूड्स आईटमों की जांच की तो उनमें ज्यादात्तर मसाले,कोल्ड ड्रिंक समेत अनेक फूड्स एक्सपायर डेट निकले। इसे लेकर जब परिवार के लोगों ने होटल संचालक के समक्ष शिकायत दर्ज कराई तो वह अभद्रता पर उतर आया।

इसकी सूचना मिलने पर खाद्य निरीक्षकों की टीम के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। खाद्य निरीक्षकों की टीम ने मौके पर फूड्स आईटमों के सैंपल लिये है। इस मामले को संदीप चांडक की ओर से खाद्य सुरक्षा आयुक्त के समक्ष भी शिकायत दर्ज कराई गई है।


Share This News