ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 4 सोलर प्लांट के लिए ऋण उपलब्ध करवाएं Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव विनोद गोयल ने राजस्थान वित्त निगम के प्रबंध निदेशक जयपुर को पत्र भिजवाकर राजस्थान वित्त निगम से ऋण प्राप्त औद्योगिक इकाइयों को सोलर प्लांट लगाने हेतु भी ऋण उपलब्ध करवाने की माग की। पत्र में बताया गया कि राजस्थान सरकार के उपक्रम राजस्थान वित्त निगम द्वारा नव सृजित उद्योगों की स्थापना में उद्यमियों को ऋण उपलब्ध करवाना देश के आर्थिक विकास की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है । जहां एक और राज्य सरकार पूरे राजस्थान के उद्योगों को सोलर आधारित करने के लिए अलग अलग नीतियाँ जारी कर रही है, वहीं दूसरी और राजस्थान वित्त निगम से ऋण प्राप्त इकाइयों को सोलर प्लांट स्थापना के लिए राजस्थान वित्त निगम से किसी भी प्रकार का ऋण नहीं दिया जा रहा है और सोलर प्लांट स्थापना के लिए इकाइयों के पास राजस्थान वित्त निगम के अलावा अन्य कोई और ऐसा उपक्रम नहीं रह जाता जो इकाइयों को ऋण प्रदान कर सके। राजस्थान वित्त निगम को ऋण प्राप्त इकाईयों के ऋण व्यवहार को देखते हुए सोलर प्लांट लगाने हेतु भी ऋण प्रदान किया जाना चाहिए ताकि इकाइयां बिजली के अनावश्यक खर्च को कम कर बेहतर मुनाफे के साथ कार्य कर राजस्थान वित्त निगम के साथ अपने ऋण व्यवहार को और अधिक ढंग से निर्वाहित कर सके।


Share This News