ताजा खबरे
IMG 20211114 WA0095 जरूरतमंदों के साथ खुशियों के पल कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट।अर्णप सेवा समिति द्वारा रविवार को करनी नगर, समता नगर मे जरुरतमंदो के साथ खुशियों के पल कार्यक्रम आयोजित किया गया।अध्यक्ष राजकुमार भाटिया ने बताया जिसमें जरुरतमंदो को वस्त्र वितरण, बिस्कुट, टॉफी, फल फ्रूट, आदि का कार्यक्रम एव बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओं बैनर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में रानी पारीक, चंचल सांखला, जयेश शर्मा, नरेश खत्री, भावेश खत्री, स्वप्निल तिवाड़ी सहित पूरी टीम का सहयोग रहा। जरुरत का सामान पाकर जरूरतमंद बच्चों के चेहरे खिलखिला उठे। इस अवसर पर राजकुमार भाटिया ने कहा जीवन है बहते पानी की तरह!भलाई करते बहते पानी की तरह, बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी, कचरे की तरह….. न कद बड़ा, न पद बड़ा, मुसीबत में जो साथ खड़ा वो सबसे बड़ा।


Share This News