Thar पोस्ट न्यूज़। बीकानेर जिले में रिडमलसर में रहने वाली विवाहिता सुमन अपने तीन बच्चों वेदिका, सारिका और जियांस के साथ लापता होने का मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज हुआ है। परिजनों के अनुसार, सुमन शुक्रवार को पीबीएम अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने व्यास कॉलोनी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है। परिजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को सुमन और उनके बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस या परिवार को सूचित करें।