ताजा खबरे
बीकानेर में यहां मिले मिसाइल के टुकड़ेदेर रात बीकानेर में हुआ था फिर ब्लैक आउट ? पाकिस्तान ने किया था यह प्रयास !बीकानेर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में मृतकों की संख्या 6 तक पहुंचीबीकानेर में पंद्रह मिनट का रहा ब्लैक आउट, आमजन ने बंद की लाइटें, सायरन गूंजा, कुछ लोगों ने की ये शिकायतेंसभी स्कूलों, शिक्षण संस्थान, सीबीएसई स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और मदरसों में आगामी आदेश तक अवकाश घोषितबीकानेर आज रात 8.15 से 8.30 होगा मॉक ड्रिल :  राजस्थान पुलिसपेट्रोल व डीजल स्टॉक आरक्षित रखने के आदेश जारीबीकानेर में फूड प्वाइजनिंग से अनेक लोगों की तबीयत बिगड़ीबीकानेर में सिटी कोतवाली के पास गैस सिलैंडर फटा, एक दर्जन फंसे, तीन की मौत, अनेक घायलहाई अलर्ट : बीकानेर और जोधपुर एयरपोर्ट को बंद किया
IMG 20210320 WA0145 महिला अधिवक्ताओं के लिए कॉमन रूम का उदघाटन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण व्यास ने आज बीकानेर न्यायालय परिसर पहुंच कर अपने उद्बोधन में कहा कि बार ओर बेंच के बीच हमेशा सहयोग ओर एक दूजे के प्रति आदर बने रहना चाहिए । इसके साथ ही न्यायालय में वकील का बेंच द्वारा सम्मान किया जाना चाहिए। इसके साथ ही वकील के इंश्योरेंस के उपर भी जितनी भी सहायता सरकार द्वारा वकीलों के लिए होगी वो प्रयास करने को तैयार है। श्री व्यास ने बीकानेर बार के नव निर्वाचित अध्यक्ष कमल नारायण पुरोहित को शपथ दिलाई ओर साथ ही महिला अधिवक्ताओ के लिए बने एक कॉमन रूम का भी उद्घघटन किया।
इस मौके पर जिला न्याधीश मैडम लाल भाटी कुलदीप शर्मा और ऋषिकांत व्यास आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।


Share This News