ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 80 औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। जिला स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर बीकानेर जिला उद्योग केन्द्र, कार्यालय परिसर में लगाया गया। जिसमें, रीको, राजस्थान वित्त निगम, खान एवं भू-विज्ञान, श्रम विभाग, लीड बैंक ऑफिस, औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान आदि ने, आगन्तुकों को अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी से अवगत करवाया।श्री डी.पी.पच्चीसिया, अध्यक्ष, बीकानेर जिला उद्योग संघ ने बीकानेर जिले के उद्योगों के संचालन में आ रही समस्याओं पर प्रकाष डाला तथा बताया कि इस प्रकार के औद्योगिक प्रोत्साहन षिविरों से नये उद्यमियों को एक छत के निचे समस्त जानकारी उपलब्ध हो जाती है इससे आमजन को फायदा होता हैं तथा ऐसे षिविरों का हर तीन माह में आयोजन करने का महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, बीकानेर से अनुरोध किया।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, बीकानेर ने षिविर में नये उद्यमियों को मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन एवं राजस्थान निवेष प्रोत्साहन योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।

बीकानेर में जुटेंगे प्रदेश के विद्यार्थी,नई शिक्षा नीति से भारत का भविष्य पर होगा मंथन


बीकानेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 56 वां प्रांतीय अधिवेशन 20-21 फरवरी को आदर्श विद्या मंदिर परिसर में होगा। जिसमें 20 जिलों के करीब 350 प्रतिनिधि शामिल होकर नई शिक्षा नीति से भारत का भविष्य विषय पर मंथन करेंगे। पत्रकारों को आयोजन की जानकारी देते हुए आयोजन की स्वागत समिति के अध्यक्ष दीपक पारीक ने बताया कि महाराजा गंगासिंह नगर के कोठारी बंधु सभागर में आयोजित होने वाले इस अधिवेशन की शुरूआत प्रदर्शनी से की जाएगी। जिसका उद्घाटन कर्नल हेमसिंह द्वारा किया जाएगा। प्रदर्शनी में परिषद के कार्यों,उपलब्धियों,गतिविधियों के साथ वैज्ञानिकों के बारे में जानकारी देने वाले कार्यों का जिक्र किया जाएगा। अधिवेशन में नई शिक्षा नीति को लागू कराने के साथ साथ विद्यार्थियों की समस्याओं के निदान पर चर्चा की जाएगी। साथ ही परिषद के कार्यकर्ताओं को देश व समाज हित के कार्यों को किस प्रकार करना है। राष्ट्रवादी विचारों को जन जन तक कैसे पहुंचाना है, इस विषय में बताया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक प्रयोग पर प्रतिबंध के साथ-साथ कोविड नियमों का पालन किया जाएगा। विभाग के संगठन मंत्री उपमन्यु सिंह ने बताया कि अधिवेशन में स्वागत समिति बनाई गई है। जिसमें सचिव तोलाराम जाखड़ को बनाया गया है। दो दिवसीय अधिवेशन के समापन अवसर पर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल कुमार प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। इस मौके पर अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन महानगर अध्यक्ष परमेन्द्र सिंह,महानगर मंत्री मोहित बापेऊ,संगठन मंत्री पूर्णसिंह,छात्रा प्रमुख महानगर खुशबू ने किया।
ये प्रस्ताव होंगे पारित
अधिवेशन के दौरान शिक्षा,पर्यावरण रक्षा संकल्प,जीरो फूड वेस्ट,महिला विमर्श,सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर चर्चा की जाएगी। साथ ही संगठनात्मक गठन,राष्ट्रीय मुद्दों पर प्रस्ताव पारित होंगे। साथ ही विविध क्षेत्रों में चल रहे आयाम पर्यावरण,सेवा कार्य,कृषि,चिकित्सा आदि क्षेत्रों की जानकारी व परिषद द्वारा वर्ष भर किये जाने वाले कार्यों का उल्लेख मंत्री प्रतिवेदन द्वारा रखा जाएगा।

IMG 20210217 WA0138 औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20210217 WA0108 औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News