ताजा खबरे
राजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास
IMG 20211227 WA0182 माय लोकल अड्डा एनिवर्सरी सेलिब्रेशन * जलेबी मनोरथ सहित अनेक खास खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

सोने पे सुहागा ऑफर का हुआ शानदार समापन

Thar पोस्ट बीकानेर । माय लोकल अड्डा एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के अंतर्गत चल रहे 12 दिनों का सोने पे सुहागा ऑफर का 24 dec को समापन हुआ।माय लोकल अड्डा से निखिल सेठ ने बीकानेरवासियो का धन्यवाद व्यक्त करते हुए बताया की शहरवासियों ने इस ऑफर में खरीदारी कर माय लोकल अड्डा की जनसहयोग मुहिम में उम्मीद से ज्यादा सहयोग दिया हैं । इस दौरान ऑर्डर में 20% इजाफा हुआ और सभी ऑर्डर्स की कुल राशि का 5% माय लोकल अड्डा द्वारा जनसहयोग मुहिम में लगाई जाएगी ।निखिल सेठ ने बताया की माय लोकल अड्डा बीकानेरवासियों के लिए समय-समय पर ऐसे ऑफर और मुहिम लाता रहेगा, जिसकी जानकारी माय लोकल अड्डा के Instagram और Facebook पेज के जरिये भी लोगो तक पहुंचाई जाती रहेगी । साथ ही उम्मीद जताई की शहरवासियों का प्यार व सहयोग से लोकल मार्किट को इसी तरह परस्पर सहयोग देते रहने का प्रयत्न जारी रहेगा ।लोकल मार्किट को सहयोग देने की लिए आज ही डाउनलोड करे ->
Download the app now –
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mylocaladda.shopper

जलेबी मनोरथ एवं शोभायात्रा 28 को

Thar पोस्ट, बीकानेर। कामवन के पंचम पीठाधीश्वर जगद्गुरु गोस्वामी वल्लभाचार्यजी महाराज के सान्निध्य में  28 दिसम्बर को पुष्टिमार्ग में राग, भोग व श्रृृंगार प्रणेता श्री बिट्ठलनाथजी गुसाईजी का 507 वां प्राकट््य महोत्सव दाऊजी व श्री रतन बिहारी मंदिर में मनाया जाएगा। प्राकट््य महोत्सव के तहत जलेबी मनोरथ तथा शोभायात्रा निकलेगी।

img 20211220 wa01264151341335353124770 माय लोकल अड्डा एनिवर्सरी सेलिब्रेशन * जलेबी मनोरथ सहित अनेक खास खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

जोशी को मिली यह जिम्मेदारी

Thar, बीकानेर। राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा राजस्थान पत्रकार और साहित्यकार कल्याण कोष नियम 2001 के तहत पूर्व में गठित प्रबंध समिति का पुनर्गठन किया है। समिति में बीकानेर के वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र जोशी को भी शामिल किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री होंगे। वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख शासन सचिव उपाध्यक्ष व निदेशक सदस्य सचिव होंगे। इसके अतिरिक्त समिति में राज्य भर से 10 सदस्य नियुक्त किए गए हैं, जिनमें जोशी को भी सम्मिलित किया गया है।
जोशी पिछले तीन दशकों से हिंदी और राजस्थानी भाषा में साहित्य सृजन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने डेढ़ दर्जन से अधिक पुस्तकें भी लिखी हैं, इनमें ‘अगाड़ी’ एवं ‘जुम्मै री नमाज’ बेहद चर्चित रही हैं। जोशी इससे पूर्व राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर एवं राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के सदस्य रहे हैं। वर्तमान में केंद्रीय साहित्य अकादमी नई दिल्ली में राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के सदस्य है।पत्रकार-साहित्यकार कल्याण कोष द्वारा जरुरतमंद पत्रकार-साहित्यकार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ।

img 20211227 wa01702922025223622989520 माय लोकल अड्डा एनिवर्सरी सेलिब्रेशन * जलेबी मनोरथ सहित अनेक खास खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

ऑनलाइन कक्षाओं व प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी हुए पुरस्कृत
Thar पोस्ट, बीकानेर। आरएलजी फाउंडेशन द्वारा शास्त्री नगर संस्थान परिसर में कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ.अर्पिता गुप्ता ने बताया की कोरोनाकाल में 2020-21 के दौरान आर एल जी ऑनलाइन पाठशाला कक्षाओं द्वारा हिंदी अंग्रेजी गणित नृत्य आर्ट एंड क्राफ्ट ड्राइंग पर्सनालिटी डेवलपमेंट स्पोकन इंग्लिश इत्यादि की कक्षाएं आयोजित की गई। जिसमे देश भर के करीब 5000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से बच्चों को कला संस्कृति मनोरंजन व ज्ञानवर्धक स्वास्थ्यवर्धक गुर सिखाए गए। इन कक्षाओं में बीकानेर से करीब 120 छात्र-छात्राएं विजेता रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालसंत श्रीछैलविहारीजी महाराज ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने, संस्कृति से जुड़े रहने व स्वच्छता और शुद्धता से संबंधित महत्वपूर्ण विचार सांझा किए। बालसंत छैलविहारीजी महाराज द्वारा सभी विद्यार्थियों को निशुल्क पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम के सहयोगी डॉ राकेश रावत, राजेश गुप्ता, पवन भोजक व कौशलेश गोस्वामी ने अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए एवं संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। संचालन सुनीता भोजक व सरिता गोस्वामी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नितेश आसदेव, नंदनंदिनी, सुरेंद्र जोशी व पुखराज मेघवाल की सहभागिता रही।

img 20211227 wa01749187933158942464432 माय लोकल अड्डा एनिवर्सरी सेलिब्रेशन * जलेबी मनोरथ सहित अनेक खास खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने जिला कलक्टर नमित मेहता एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर अरुण प्रकाश शर्मा से बीकानेर में रत्न आभूषण कॉमन सुविधा केंद्र स्थापना हेतु चर्चा की । द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर में रत्न एवं आभूषण का कलस्टर विकसित कर रत्न आभूषण कॉमन सुविधा केंद्र स्थापित करने की महत्ती आवश्यकता है | बीकानेर में रत्न व आभूषणों का काम रियासत काल से चला आ रहा है | बीकानेर के स्वर्णकार एवं व्यापारी आज भी अपने पुरखों से प्राप्त आभूषण एवं रत्न कलाकारी के काम को आगे बढा रहे हैं | बीकानेर में कुन्दन, जड़ाऊ एवं मीनाकारी का काम बहुतायत हो रहा है और बीकानेर के स्वर्णकारों की कलाकारी को देश विदेश में सराहा जाता रहा है | लगभग 7500 से ज्यादा परिवार कई पीढ़ियों से रत्न आभूषणों के संवर्धन व परिष्कार के कौशल को विकसित कर बीकानेर के गौरव को बढा रहे हैं | स्वर्णकारों के कौशल का आधुनिकीकरण करने एवं उन्हें नूतन तकनीकों के साथ जोड़कर विश्व बाजार के स्तर पर उनके सामर्थ्य को विकसित करने के लिए बीकानेर में कलस्टर विकसित कर रत्न आभूषण कॉमन सुविधा केंद्र स्थापित करने की आवश्यकता है | बीकानेर में रत्न आभूषण कॉमन सुविधा केंद्र की स्थापना हेतु संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने माननीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भारत सरकार भानू प्रताप सिंह वर्मा को इस संदर्भ में पत्र भी भिजवाया गया है | जिसको सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भारत सरकार द्वारा अपने मंत्रालय को प्रेषित भी किया जा चुका है | जिला प्रशासन यदि रियायती दर पर जमीन आवंटन करता है तो बीकानेर में रत्न आभूषण कॉमन सुविधा केंद्र स्थापना की राह आसान हो जाएगी ।

इग्नु के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ

बीकानेर। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नु) के सत्र जनवरी 2022 के पाठ्क्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हा चुकि हैं। इग्नु के राजकीय डूंगर महावविद्यालय, बीकानेर के प्राचार्य एवं मुख्य समन्वयक ने बताया कि इग्नु के विभिन्न स्नातकोत्तर, स्नातक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में आॅन लाईन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई हैं। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 30 जनवरी तक आवेदन कर सकते र्है। अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डाॅ. विजय कुमार ऐरी ने सूचित किया कि sc/st वर्ग के छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इन्हें केवल रजिस्ट्रेशन हेतु 200/- रू ई-मित्रा पर जमा करवाने होंगे। इन अभ्यर्थियों की वार्षिक आय 2.5 लाख रू वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिए।
डाॅ. ऐरी ने बताया कि दिसम्बर 2021 की सत्रान्त परीक्षा हेतु परीक्षा फार्म जमा करवाने की अन्तिम तिथि 24 दिसम्बर थी। शीघ्र ही परीक्षा का कार्यक्रम घोषित हो जाएगा। जनवरी 2022 तक पुनः रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी चल रही हैं । पुनः रजिस्ट्रेशन तिथि को 31 दिसम्बर 2021 तक बढ़ा दिया गया है। जिन विद्यार्थियों ने अभी अपना पुनः पंजियन नहीं करवाया हैं। वे 31 दिसम्बर 2021 तक आॅन लाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। डाॅ. ऐरी ने बताया कि राजकीय डँूगर महाविद्यालय, बीकानेर ने इग्नु अध्ययन केन्द्र पर सम्पर्क कर प्रवेश संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।

Thar । संगीत कला केंद्र,आगरा ने प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ के सहयोग से संगीत महोत्सव निनाद व 57वीं संगीत नृत्य प्रतियोगिता मेें बाल वर्ग, किशोर वर्ग, युवावर्ग व जेष्ठ वर्ग में देश विदेश के 300 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुये। प्रतियोगिता से सम्बद्ध सरस्वती सुर मन्दिर, बीकानेर के निदेशक डॉ. अशोक शर्मा ने बताया कि बीकानेर हाल पुणे महाराष्ट्र की जुड़वा बहिने नेतल व नेहल शर्मा पुत्री कमलेन्द्र शर्मा-रक्षा शर्मा ने बालवर्ग नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस वर्ग में 72 प्रतिभागी थे। भजन प्रतियोगिता में अदिति अरोड़ा ने द्वितीय व कु.नियति विशिष्ट स्थान पर रही। बालवर्ग में गुरुग्राम के मास्टर केन कपाडिय़ा ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग शास्त्रीय गायन में माया राजखोवा शिकागो अमेरिका तृतीय स्थान पर रही। उल्लेखनीय है कि सरस्वती सुर मन्दिर, बीकानेर के निदेशक डॉ. अशोक शर्मा द्वारा विगत वर्षो से मुंबई, पूना, बेंगलुरु, देहली,जोधपुर, हनुमानगढ़,श्रीडूंगरगढ़, अलवर,नोएडा सहित देश विदेश के छात्र छात्रायें संगीत की शिक्षा के साथ ऑनलाइन गायन,वादन,नृत्य की शिक्षा दी जा रही है।


Share This News